बिहार में CM योगी आदित्यनाथ की तीन रैलियां: RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले 'अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए'

Published : Oct 29, 2025, 05:32 PM IST
Bihar Election 2025 CM Yogi Adityanath rally raghunathpur shahpur buxar

सार

बिहार चुनावी रण में सीएम योगी आदित्यनाथ की तीन रैलियों में राजद-कांग्रेस पर तीखा प्रहार। बोले- 'अब बिहार को जंगलराज में नहीं लौटने देना है। डबल इंजन सरकार ही विकास और जनसुरक्षा की गारंटी है'।

सीवान/ भोजपुर/बक्सर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार चुनाव के रण में तीन जनसभाएँ कीं। उन्होंने रघुनाथपुर, शाहपुर और बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। योगी ने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए कहा कि अब बिहार को जंगलराज में नहीं लौटने देना है, बल्कि विकास और जनराज की राह पर आगे बढ़ाना है।

अपराध की फैक्ट्री नहीं, विकास का केंद्र बनना चाहिए बिहार: CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान, भक्ति, शक्ति और क्रांति की प्रतीक है, लेकिन राजद-कांग्रेस गठबंधन ने इसे अपराध की फैक्ट्री बना दिया था। रघुनाथपुर में उन्होंने राजद प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजद उम्मीदवार की खानदानी पृष्ठभूमि आपराधिक है, जो पूरे देश-दुनिया में कुख्यात है।”

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले सीवान जैसे इलाकों में एसिड अटैक जैसे अपराध आम थे, लेकिन अब अपराधियों को दोबारा सिर नहीं उठाने देना है।

'बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा, रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं ये लोग'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी माफिया प्रेमी हैं। “ये लोग बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं।” उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार गरीबों के लिए घर बनाती है, माफियाओं की संपत्ति जब्त करती है। अयोध्या अब सर्वोत्तम नगरी बन चुकी है और राम-जानकी मार्ग परियोजना से अयोध्या को सीतामढ़ी से जोड़ा जा रहा है।

'जो पशुओं का चारा खा जाए, वह जनता का हक भी डकार जाएगा'- CM योगी आदित्यनाथ

शाहपुर की रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद-कांग्रेस ने विकास कार्यों को पूरा नहीं किया क्योंकि “जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता है।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

CM योगी ने कहा कि पहले बिहार में नौजवान पलायन करते थे, किसान आत्महत्या करते थे, व्यापारी डरे रहते थे और बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने माफियाराज का अंत किया।

'लालटेन बुझाकर डकैती डालती थी आरजेडी-कांग्रेस'- योगी आदित्यनाथ

बक्सर की रैली में योगी ने कहा कि “जब डकैती डालनी होती थी तो ये लोग लालटेन बुझा देते थे।” उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस फिर से बिहार को अंधकार में धकेलना चाहती हैं। इन पार्टियों ने बिहार को अपहरण और भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया था।

योगी ने कहा कि अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए- यानी मोदी और नीतीश की डबल इंजन सरकार। यूपी में जिस तरह बुलडोजर से माफियाओं पर कार्रवाई हुई, वैसे ही अब बिहार में भी राजनीतिक माफियाओं को हटाने का समय आ गया है।

'अब बिहार की बारी है- रामराज्य की राह पर चलने की'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी आज रामराज्य की राह पर है और अब बिहार की बारी है। जो गरीब का हक मारेगा, जो बहनों की इज्जत से खेलेगा, उसे सजा मिलेगी। “उत्तर प्रदेश इसका उदाहरण है, अब बिहार को भी यही राह अपनानी है।”

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026: सूर्य-चंद्र नक्षत्रों और आध्यात्मिक परंपरा को समेटे नया लोगो लॉन्च
योगी सरकार की बड़ी सफलता: लखनऊ नंबर-1, UP में रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे