Bijnor Murder Case: प्यार किया, शादी की... और फिर गला घोंट दिया! बिजनौर में पति बना प्रेम की बलि

सार

UP Crime News: बिजनौर में रेलवे कर्मचारी की हत्या! पोस्टमार्टम में गला घोंटने का खुलासा। पत्नी गिरफ्तार, प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में आई दरार बनी वजह?

Bijnor murder case: उत्तर प्रदेश का बिजनौर एक बार फिर सनसनीखेज वारदात का गवाह बना है। जहां शुरुआत में मामला हार्ट अटैक का बताया गया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। रेलवे में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के पीछे का राज तब खुला जब शव का परीक्षण हुआ। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी। जांच में सामने आया कि हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

चार अप्रैल को हुई थी हत्या, पत्नी ने मचाया हार्ट अटैक का शोर

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। चार अप्रैल को दीपक की घर में ही मौत हो गई। पत्नी शिवानी ने परिजनों को फोन कर बताया कि पति को हार्ट अटैक आया है। वह उसे पहले निजी अस्पताल और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया।

Latest Videos

शिवानी अपने पति का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने गले पर निशान देखकर दबाव बनाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि दीपक की मौत गला घोंटने से हुई है।

प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में दरार, सास से भी करती थी मारपीट

दीपक और शिवानी का 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद शिवानी का व्यवहार परिजनों से अच्छा नहीं था। परिजनों के मुताबिक वह सास के साथ मारपीट तक करती थी। पारिवारिक तनाव के चलते दीपक ने उसे अलग किराए के मकान में रखा था।

दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने आरोप लगाया है कि शिवानी ने पति की हत्या इसलिए की ताकि वह मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पर अधिकार पा सके। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या में और कौन शामिल था।

पुलिस को गुमराह करती रही आरोपी, फिर कबूल किया जुर्म

पूछताछ के दौरान शिवानी लगातार पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन अंततः उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी से यह भी पूछा जा रहा है कि वारदात के समय उसके साथ और कौन था। पोस्टमार्टम के दौरान दीपक के गले में खाने के अंश पाए गए, जिससे साफ होता है कि जब उसकी हत्या की गई, तब वह खाना खा रहा था। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि गला रस्सी से घोंटा गया था।

बताया गया कि दीपक पहले सीआरपीएफ मणिपुर में तैनात था, लेकिन मार्च 2023 में उसने रेलवे की नौकरी ज्वाइन की थी। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी के मुताबिक, मामला हत्या का है और आरोपी पत्नी से लगातार पूछताछ जारी है। प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद या संपत्ति की लालच जैसे सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पैसे कम दिए तो दूल्हे तो दूल्हे को बना दिया Punching Bag! जानिए क्यों 'रस्म' बनी बवाल-ए-जान?

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

सिंधु जल संधि पर Omar Abdullah ने कह दी पाकिस्तान को मिर्ची लगने वाली बात
पाकिस्तान में बैठे हमास के आका, भारत को दे रहे धमकी। Abhishek Khare