Bijnor Murder Case: प्यार किया, शादी की... और फिर गला घोंट दिया! बिजनौर में पति बना प्रेम की बलि

Published : Apr 07, 2025, 10:58 AM IST
bijnor muder case railway employee Saurabh murder wife strangled husband job fund

सार

UP Crime News: बिजनौर में रेलवे कर्मचारी की हत्या! पोस्टमार्टम में गला घोंटने का खुलासा। पत्नी गिरफ्तार, प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में आई दरार बनी वजह?

Bijnor murder case: उत्तर प्रदेश का बिजनौर एक बार फिर सनसनीखेज वारदात का गवाह बना है। जहां शुरुआत में मामला हार्ट अटैक का बताया गया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। रेलवे में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के पीछे का राज तब खुला जब शव का परीक्षण हुआ। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी। जांच में सामने आया कि हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

चार अप्रैल को हुई थी हत्या, पत्नी ने मचाया हार्ट अटैक का शोर

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। चार अप्रैल को दीपक की घर में ही मौत हो गई। पत्नी शिवानी ने परिजनों को फोन कर बताया कि पति को हार्ट अटैक आया है। वह उसे पहले निजी अस्पताल और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया।

शिवानी अपने पति का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने गले पर निशान देखकर दबाव बनाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि दीपक की मौत गला घोंटने से हुई है।

प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में दरार, सास से भी करती थी मारपीट

दीपक और शिवानी का 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद शिवानी का व्यवहार परिजनों से अच्छा नहीं था। परिजनों के मुताबिक वह सास के साथ मारपीट तक करती थी। पारिवारिक तनाव के चलते दीपक ने उसे अलग किराए के मकान में रखा था।

दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने आरोप लगाया है कि शिवानी ने पति की हत्या इसलिए की ताकि वह मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पर अधिकार पा सके। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या में और कौन शामिल था।

पुलिस को गुमराह करती रही आरोपी, फिर कबूल किया जुर्म

पूछताछ के दौरान शिवानी लगातार पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन अंततः उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी से यह भी पूछा जा रहा है कि वारदात के समय उसके साथ और कौन था। पोस्टमार्टम के दौरान दीपक के गले में खाने के अंश पाए गए, जिससे साफ होता है कि जब उसकी हत्या की गई, तब वह खाना खा रहा था। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि गला रस्सी से घोंटा गया था।

बताया गया कि दीपक पहले सीआरपीएफ मणिपुर में तैनात था, लेकिन मार्च 2023 में उसने रेलवे की नौकरी ज्वाइन की थी। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी के मुताबिक, मामला हत्या का है और आरोपी पत्नी से लगातार पूछताछ जारी है। प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद या संपत्ति की लालच जैसे सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पैसे कम दिए तो दूल्हे तो दूल्हे को बना दिया Punching Bag! जानिए क्यों 'रस्म' बनी बवाल-ए-जान?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!
यूट्यूब देखकर डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन, नतीजा- महिला की दर्दनाक मौत