रफ्तार बनी काल: 8 दिन के बच्चे समेत 4 की जिंदगी खत्म...3 गंभीर...जानें कैसे?

बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, जिसमें 8 माह की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत और 3 गंभीर घायल। हादसे की पूरी जानकारी पढ़ें।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नहटौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 8 माह की बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

Latest Videos

 

मेला देखकर लौटते वक्त हुआ हादसा 

हादसा नहटौर के कोतवाली देहात रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास हुआ। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल के अनुसार चक नसीरपुर गांव निवासी सुल्तान (35) अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14) के साथ नजीबाबाद में मेला देखकर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

मृतकों में मां, दो बेटियां और बुआ शामिल 

हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों बेटियां अनादिया और अलिशा, तथा बहन चांद बानो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुल्तान, उनका बेटा शाद और भांजी अदिबा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना का मंजर था भयावह 

पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं और तेज रफ्तार वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।

पुलिस कर रही है जांच 

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार थी या वाहन में कोई तकनीकी खामी। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर उजागर किया है।

 

ये भी पढ़ें…

UP उपचुनाव: मीरापुर से सीसामऊ तक किसके सिर सजेगा जीत का ताज? कौन किस पर भारी

शादी से 6 दिन पहले दूल्हा गायब...CCTV में आखिरी बार ढाबे पर दिखा...आखिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts