
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो सगी बहनों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। दोनों को जहर देने की आशंका में पुलिस ने सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग बहनें अपने दादा दादी के साथ रहती थीं। जिनकी संदिग्ध तरीके से मौत हो जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पिता के घर आई थी बेटियां
जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय आफिया प्रवीण और 8 वर्षीय हदिया प्रवीण बुधवार शाम को अपने पिता के घर आई थी। यहां उनके पेट में जोर से दर्द होने लगा, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था। तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पहले वाली को दिया था तलाक
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बालिकाओं के पिता फरमान ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। इसके बाद वह दूसरी शादी नाजरीन से शादी कर ली थी। इसके बाद उसे साथ लेकर अलग रहने लगा था। इस कारण बच्चियां दादा दादी के पास रहती थीं। इस मामले में घर के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने भी आशंका होने पर उसके माता पिता को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चियों की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा। क्योंकि अगर उन्हें जहरीला पदार्थ दिया गया है। तो उसकी पुष्टि पीएम में हो जाएगी। इसी के साथ पुलिस बालिकाओं के पिता और सौतेली मां से भी पूछताछ कर रही है। उनके दादा दादी से भी पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला, शादीशुदा और बच्चों वाली की भी कर दी शादी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।