Video Viral : वंदे भारत उद्घाटन में धक्का-मुक्की, ट्रैक पर कूद पड़ीं BJP विधायक

आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान धक्का-मुक्की में बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समय रहते ट्रेन रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 5:02 AM IST

इटावा (यूपी): आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी की महिला विधायक ट्रैक पर गिर गईं। इटावा विधायक सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गईं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना शाम 6 बजे की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद यह घटना हुई। बीजेपी विधायक प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं, तभी हरे झंडे लिए लोगों का एक समूह उनके पास आ गया, जिससे धक्का-मुक्की हुई।

20175 नंबर की ट्रेन को आगरा से रेल मंत्री रवींद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान धक्का-मुक्की के बीच विधायक गिर गईं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने के बाद वह घर पर आराम कर रही हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

Latest Videos

 

 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र दौवारे, पूर्व बीजेपी सांसद राम शंकर, मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया समेत कई राजनीतिक हस्तियों के फ्लैग ऑफ में शामिल होने के लिए मंच पर जमा होने के कारण अफरातफरी मच गई। समय रहते ट्रेन रुक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया। भदौरिया को तुरंत पुलिस ने ट्रैक से बचाया और अस्पताल ले गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आगरा से वाराणसी के बीच यह सफर 7 घंटे में पूरा होगा. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुआ टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन