UP निकाय चुनाव में सफल हुआ पसमांदा मुस्लिमों पर खेला गया बीजेपी का दांव, गदगद हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है कि अब मुस्लिम समुदाय वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होना नहीं चाहता है।

Danish Musheer | Published : May 14, 2023 4:24 AM IST / Updated: May 14 2023, 10:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने निकाय चुनावों में बीजेपी के असाधारण प्रदर्शन का श्रेय मुस्लिम पसमांदा समुदाय तक पार्टी की पहुंच को दिया है। अंसारी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पसमांदा समुदाय तक पहुंचने के निर्णय से असाधारण परिणाम मिले हैं।

बता दें कि मुस्लमानों में कम से कम 80 से 85 प्रतिशत लोग पसमांदा समुदाय (Pasmanda community) से आते हैं। ऐसे में उनका वोट काफी मायने रखता है। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने स्वीकार किया कि पसमांदा समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन योजना का लाभ मिला है।

Latest Videos

दानिश अंसारी ने कहा वोट बैंक बनना नहीं चाहता मुसलमान

अंसारी ने कहा, "मुस्लिम समुदाय ने अब फैसला किया है कि वह केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल नहीं होना चाहता। भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने का उनका निर्णय यह इशारा करता है कि वे विकास में विश्वास करते हैं।"

बड़ी संख्या में वोट करना आए पसमांदा मुसलमान

मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि पसमांदा मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में वोट करने आए और बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत में योगदान दिया उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस बार अध्यक्ष पद के लिए 20 और पार्षद पद के लिए 300 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और इसके परिणाम भी बहुत उत्साहजनक रहे हैं।

सीएम के साथ अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने की थी चर्चा

अंसारी ने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी महासचिव धर्मपाल सैनी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से डिटेल चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह उपयुक्त उम्मीदवारों की पहचान करेंगे। इसके बाद ही निकाय चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया गया था।

दानिश आजाद अंसारी ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार

अंसारी ने कहा कि वह इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के शुक्रगुजार हैं। भाजपा नेता ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने भी समुदाय तक पहुंचने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें मदरसों में विज्ञान और आधुनिक शिक्षा की शुरुआत और मुस्लिम युवाओं के लिए रोजगार मेले आयोजित करना शामिल है।

यह भी पढ़ें- UP Mayor Election Final Result 2023: UP के सभी 17 निगमों पर खिला कमल, देखें कहां से कौन जीता?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया