विकास से जुड़े सवाल पर भड़क उठे योगी के मंत्री, पत्रकार को दी धमकी, Video Viral

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा नेता और राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का एक पत्रकार को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पत्रकार द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने आपा खो दिया और पत्रकार को धमकी दे डाली।

BJP नेता गिरीश चंद्र यादव का वीडियो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और उत्तर प्रदेश के जौनपुर से राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक पत्रकार पर खूब भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो किसी स्थानीय जर्नलिस्ट को खुलेआम धमका भी रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं तुम्हें 2 मिनट में देख लूंगा।

 

Latest Videos

 

बता दें कि जौनपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस ने विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री से सवाल किया। इस पर वो आग बबूला हो गए। फिर क्या था मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जर्नलिस्ट को खरी-खोटी सुनाने लगे। हालांकि, इस पर पत्रकार ने भी जवाब देते हुए कहा कि आप ऐसे किसी जर्नलिस्ट से बात नहीं कर सकते हैं। ये आपको शोभा नहीं देता है।

जौनपुर के नमामि गंगे से जुड़ी योजनाओं के सवाल

रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर में बुधवार सुबह 11 बजे एक होटल में बीजेपी सदस्यता अभियान का प्रोग्राम चल रहा था। उस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला शुरू हुआ। तभी पत्रकार ने विकास संबंधित खासकर जौनपुर में नमामि गंगे से जुड़ी योजनाओं को लेकर तीखे सवाल करने लगे और ये भी कह दिया कि जिले में जो भी योजनाएं चल रही हैं। वो सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। बस इतना सुनते ही दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें: कितने में आता है एक बुलडोजर, जिस पर योगी-अखिलेश यादव में तकरार

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल