विकास से जुड़े सवाल पर भड़क उठे योगी के मंत्री, पत्रकार को दी धमकी, Video Viral

Published : Sep 04, 2024, 07:37 PM IST
BJP UP minister girish chandra yadav

सार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा नेता और राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का एक पत्रकार को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। पत्रकार द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने आपा खो दिया और पत्रकार को धमकी दे डाली।

BJP नेता गिरीश चंद्र यादव का वीडियो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और उत्तर प्रदेश के जौनपुर से राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक पत्रकार पर खूब भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो किसी स्थानीय जर्नलिस्ट को खुलेआम धमका भी रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं तुम्हें 2 मिनट में देख लूंगा।

 

 

बता दें कि जौनपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस ने विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री से सवाल किया। इस पर वो आग बबूला हो गए। फिर क्या था मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जर्नलिस्ट को खरी-खोटी सुनाने लगे। हालांकि, इस पर पत्रकार ने भी जवाब देते हुए कहा कि आप ऐसे किसी जर्नलिस्ट से बात नहीं कर सकते हैं। ये आपको शोभा नहीं देता है।

जौनपुर के नमामि गंगे से जुड़ी योजनाओं के सवाल

रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर में बुधवार सुबह 11 बजे एक होटल में बीजेपी सदस्यता अभियान का प्रोग्राम चल रहा था। उस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला शुरू हुआ। तभी पत्रकार ने विकास संबंधित खासकर जौनपुर में नमामि गंगे से जुड़ी योजनाओं को लेकर तीखे सवाल करने लगे और ये भी कह दिया कि जिले में जो भी योजनाएं चल रही हैं। वो सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। बस इतना सुनते ही दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें: कितने में आता है एक बुलडोजर, जिस पर योगी-अखिलेश यादव में तकरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ