बेटे को सांप ने काटाः तांत्रिक ने कहा- जिंदा कर दूंगा, गोबर में दबाया शव लेकिन..

उत्तर प्रदेश के नौहाजील में एक बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता ने उसे पुनर्जीवित करने के लिए एक तांत्रिक की मदद ली। तांत्रिक ने बच्चे के शव को गोबर में दबा दिया, लेकिन बच्चा वापस नहीं आ सका।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 2, 2024 2:51 PM IST

लखनऊ: अपने मृत बेटे को बचाने की एक पिता की कोशिश नाकाम होने से उन्हें गहरा सदमा लगा है। उत्तर प्रदेश के नौहाजील इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। गांव के एक बच्चे को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन रास्ते में ही डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, माता-पिता बच्चे की मौत मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने एक स्थानीय तांत्रिक को बुलाया, जिसने मृत बच्चे को जीवित करने का दावा किया। उसने बच्चे के शव को गोबर में दबा दिया, लेकिन बच्चा वापस नहीं आ सका।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात मिट्टौली गांव निवासी प्रमोद कुमार के 11 वर्षीय बेटे मयंक को सांप ने काट लिया। गहरी नींद में होने के कारण मयंक को सांप के काटने का पता नहीं चला। सुबह होते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले तो घर पर ही उसका इलाज किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन उन्होंने बच्चे का इलाज करने से इनकार कर दिया और उसे शहर के अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

Latest Videos

परिजन मयंक को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के सोने वाले कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से सांप भी बरामद हुआ। सांप को पकड़ लिया गया। परिजनों को किसी ने बताया कि नीमगांव गांव का एक तांत्रिक सांप के काटे हुए लोगों को ठीक कर देता है। अंधविश्वास के चलते परिजन बच्चे के शव को लेकर तांत्रिक के पास पहुंचे।

 

तांत्रिक ने बच्चे के शव को गोबर में दबा दिया। करीब ढाई-तीन घंटे तक बच्चे का शव गोबर में दबा रहा। बच्चे के जिंदा होने की उम्मीद में पूरा गांव वहां जमा रहा। करीब तीन घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया और परिजन उसे लेकर अपने गांव लौट आए।

कुछ साल पहले, कर्नाटक के बल्लारी जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक दंपति ने अपने मृत बेटे को पुनर्जीवित करने के लिए उसके शव को नमक में दबा दिया था। बाद में, अधिकारियों और पुलिस ने उन्हें समझाया कि यह अंधविश्वास है, जिसके बाद उन्होंने शव को बाहर निकाला और उसका अंतिम संस्कार किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया