जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए

Published : Dec 15, 2025, 10:40 PM IST
brij bhushan sharan singh two crore horse gift

सार

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन से पहले दो करोड़ रुपये कीमत का घोड़ा गिफ्ट में मिला है. पंजाब से आया यह घोड़ा देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है. कीमत सुनकर खुद बृजभूषण भी चौंक गए.

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा की वजह राजनीति नहीं, बल्कि एक अनोखा तोहफा है. जन्मदिन और नए साल से पहले उन्हें ऐसा गिफ्ट मिला, जिसने खुद उन्हें भी चौंका दिया. पंजाब से आया यह तोहफा कोई साधारण चीज नहीं, बल्कि करीब दो करोड़ रुपये कीमत का शानदार घोड़ा है.

जन्मदिन से पहले पंजाब से आया खास गिफ्ट

बीजेपी के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह का 8 जनवरी को 69वां जन्मदिन है. इससे पहले पंजाब के तेजवीर बराड़ ने उन्हें यह कीमती घोड़ा तोहफे के तौर पर भेजा है. गुरप्रीत और दीपक इस घोड़े को मिनी ट्रक के जरिए पंजाब से लेकर गोंडा पहुंचे और सोमवार को इसे बृजभूषण सिंह को सौंपा.

यह भी पढ़ें: UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video

महज दो साल का, लेकिन अंतरराष्ट्रीय पहचान

यह घोड़ा अभी सिर्फ दो साल का है, लेकिन कम उम्र में ही देश-विदेश की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है. खास बात यह है कि इस घोड़े का पासपोर्ट भी बना हुआ है, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेता है. हाल ही में एक प्रतियोगिता में इस घोड़े ने करीब 17 लाख रुपये की इनामी राशि भी जीती है.

कीमत सुनकर खुद चौंक गए बृजभूषण

घोड़ा सौंपने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने जब उसकी बाजार कीमत पूछी तो सामने से जवाब मिला—करीब दो करोड़ रुपये. यह सुनते ही वह खुद हैरान रह गए. उन्होंने इस पूरे पल का वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह हंसते हुए कहते नजर आए कि इतनी कीमत सुनकर तो इंसान पागल हो जाए.

बेटे के दोस्त ने भेजा अनमोल तोहफा

यह घोड़ा भेजने वाले तेजवीर बराड़, बृजभूषण सिंह के बेटे और कैसरगंज से सांसद करण भूषण के करीबी दोस्त हैं. तेजवीर बराड़ पंजाब में रेसिंग अकादमी चलाते हैं और घोड़ों के बड़े कारोबारी माने जाते हैं. उन्हें घोड़ों की रेस और उनकी ट्रेनिंग का लंबा अनुभव है.

घोड़े और गाय पालने का पुराना शौक

बृजभूषण शरण सिंह को घोड़े और गाय पालने का शौक पहले से रहा है. गोंडा जिले के उनके पैतृक गांव विश्नोहरपुर में घर के सामने ही उनका अस्तबल और गौशाला बनी हुई है. उसी अस्तबल में अब पंजाब से आया यह दो करोड़ रुपये का घोड़ा भी शामिल हो गया है, जिसने उनके शौक को और खास बना दिया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video