UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video

Published : Dec 15, 2025, 08:01 PM IST
up police

सार

Mau Police Lady Inspector : यूपी के मऊ में, 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत पुलिस ने मंदिर में भाई-बहन को कपल समझ लिया। उनसे सख्ती से पूछताछ की गई और भविष्य में अकेले न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कस्बों से लेकर गांव तक लेडी पुलिस महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है। इसी बीच यूपी के मऊ जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां मंदिर आए भाई बहन को पुलिस ने कपल समझ लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ करते हुए हिदायत भी दी। सोलश मीडिया पर लेडी दरोगा का भाई बहन से बातचीत करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर यूजर ने तरह तरह के कमेंट्स भी किए हैं।

जब दरौगा ने हिदायत देते हुए कहा- गार्जियन के साथ आया करो मंदिर

दरअसल, यह मामला गाजीपुर के बड़ौरा मिल का है। जहां दो बहनें अपने भाई के साथ मऊ के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर पर घूमने आए थे। इसी दौरान 'मिशन शक्ति' के तहत मऊ के महिला थाने की प्रभारी मंजू सिंह अपनी टीम के साथ गश्त लगाते हुए वहां पहुंच गईं। लेडी दरौगा ने तीनों भाई बहन से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी, उनसे उनका नाम और उनका पूरा पता पूछा। इतना ही नहीं उनके पिता का नाम पूछते हुए महिला इंस्पेक्टर ने लड़की के परिवार वालों का मोबाइल नंबर लेकर उनसे फोन पर बात कीफोन पर बात करते हुए महिला अफसर ने पिता को कहा- अकेले बेटियों को मंदिर क्यों भेजते हो, बच्चियों के साथ कोई गार्जियन भेजा करो। आखिर में पुलिस ने तीनों को गार्जियन के साथ आने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। 

कौन हैं लेडी दरोगा मंजू सिंह

मंजू सिंह मऊ पुलिस स्टेशन की थाना प्रभारी हैं। वह अपने सख्त रवैये के लिए पूरे इलाके में जानी जाती हैं। खासकर लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाती हैं। उनके थाने इलाके में मनचले उनके नाम से खौफ खाते हैं। लेडी दरौगा का तीन भाई बहनों से बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। किसी यूजर ने इसको सही ठहराया तो किसी ने कहा कि पुलिस सभी को शक की निगाहों से देखते ही, उन्हें सोचना चाहिए कि मंदिर भाई बहन भी आते हैं। मतलब हद हो गई, सगा भाई क्या गार्जियन नहीं होता

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार और टाटा समूह की बड़ी साझेदारी, UP में AI सिटी से लेकर डिफेंस कॉरिडोर तक निवेश
काशी की गलियों में घूमते हुए CM मोहन यादव ने खाई सबसे फेमस डिश, बोले-गजब का स्वाद