
MP के सीएम मोहन यादव का UP दौरा; चखा बनारसी मलइयो का स्वाद, बोले यूपी-एमपी का संबंधन भगवान राम-कृष्ण के समय से है
वाराणसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यूपी दौरे पर रविवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वाराणसी और जौनपुर का दौरा किया। वाराणसी पहुंचने पर सीएम मोहन यादव ने बाबा विश्वनाथ एवं काल भैरव का दर्शन पूजन किया। बनारस की गलियों में घूमते हुए काशी की मलइयो का स्वाद भी चखा। सीएम मोहन यादव ने जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर एवं 23 में तीर्थंकर के जन्म जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने विधिवत भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके बाद वह जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने काशी की गलियों में घूमे। बनारसी संस्कृति, खान-पान एवं आमजन के जीवन से रूबरू होते दिखाई दिए। मंदिर दर्शन से लेकर गलियों में चहल-कदमी तक, हर पल में वे काशी की परंपरा और संस्कृति से जुड़े नजर आए। ।
सीएम मोहन यादव ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला । गंगा किनारे यह पवित्र धाम। कई जन्मों के पुण्य के बाद कोई काशी आता है।महाकालेश्वर की नगरी से आता हूं तो इस स्थान का महत्व समझता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश, यूपी के लोगों की तरफ से बाबा के आशीर्वाद मांगता हूं कि सभी पर कृपा बनी रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकाल में काशी जिस तरह से बदला है। देश में बदलाव हुआ है। यह संस्कृति अभ्युदय का समय है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वाराणसी के बाद जौनपुर के करंजाकला, समसपुर पनियरिया में उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास पहुंचे। जहां गिरीशचंद्र के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महाकाल से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कम मोहन यादव ने कहा कि यूपी एवं एमपी का संबंध राम - कृष्ण के जमाने से है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में आपसी संबंध सौहार्द बना रहे। बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष बने हैं भारतीय जनता पार्टी उनके कार्यकाल में और ऊंचाइयों पर जाए मेरी ओर से शुभकामना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।