योगी सरकार और टाटा समूह की बड़ी साझेदारी, UP में AI सिटी से लेकर डिफेंस कॉरिडोर तक निवेश

Published : Dec 15, 2025, 07:38 PM ISTUpdated : Dec 15, 2025, 10:04 PM IST
CM Yogi Adityanath Tata group investment

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन की बैठक में यूपी में एआई सिटी, डिफेंस कॉरिडोर, ईवी, ऊर्जा, होटल और स्किल डेवलपमेंट परियोजनाओं के विस्तार पर सहमति बनी, जिससे रोजगार और निवेश बढ़ेगा।

लखनऊ। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में टाटा समूह की संचालित, प्रस्तावित और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। बैठक में निवेश विस्तार, रोजगार सृजन और दीर्घकालिक औद्योगिक सहयोग पर सहमति बनी।

AI, IT और डिजिटल इकोनॉमी में दीर्घकालिक साझेदारी

बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा विनिर्माण, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, ईवी, पर्यटन, कौशल विकास और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी। दोनों पक्षों ने उत्तर प्रदेश को भविष्य की तकनीकों का केंद्र बनाने के साझा लक्ष्य पर जोर दिया।

लखनऊ में ‘एआई सिटी’ का प्रस्ताव, बनेगा ग्लोबल टेक हब

टाटा संस के चेयरमैन ने लखनऊ में ‘एआई सिटी’ विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। एआई सिटी से स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी और हजारों नए रोजगार अवसर सृजित होंगे।

गोरखपुर में 48 करोड़ का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

बैठक में गोरखपुर में 48 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की प्रगति पर भी चर्चा हुई। यह केंद्र विशेष रूप से पूर्वांचल के युवाओं को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण और आधुनिक स्किल्स प्रदान करेगा।

IIT कानपुर के साथ एमओयू, युवाओं को हाई-टेक ट्रेनिंग

टाटा समूह ने बताया कि आईआईटी कानपुर के साथ किए गए एमओयू के तहत एआई, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह पहल इंडस्ट्री-रेडी वर्कफोर्स तैयार करने में सहायक होगी।

उत्तर प्रदेश में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की योजना

बैठक में प्रदेश में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) की स्थापना को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की लखनऊ, नोएडा और वाराणसी इकाइयों के विस्तार पर सहमति बनी।

TCS में 30 हजार तक बढ़ेगा कार्यबल

टीसीएस की लखनऊ और नोएडा इकाइयों में कर्मचारियों की संख्या 16,000 से बढ़ाकर 30,000 करने का प्रस्ताव रखा गया। इससे प्रदेश के डिजिटल टैलेंट पूल को नई मजबूती मिलेगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में निवेश बढ़ाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की उभरती इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को देखते हुए टाटा समूह ने मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और हाई-टेक उत्पादों के निर्माण में निवेश बढ़ाने की इच्छा जताई। इंटेल के साथ किए गए एमओयू का भी उल्लेख किया गया।

EV और इलेक्ट्रिक बस निर्माण में विस्तार

बैठक में इलेक्ट्रिक बसों, ईवी और अन्य वाहनों के नए मॉडलों के निर्माण और निवेश विस्तार पर भी सहमति बनी। इससे प्रदेश में हरित परिवहन और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में टाटा समूह का विस्तार

उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। टाटा समूह ने झांसी सहित विभिन्न नोड्स में ड्रोन, मिसाइल और रक्षा वाहनों के निर्माण के लिए निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।

झांसी में बीडा परियोजना का विस्तार

टाटा समूह ने झांसी में बीडा के अंतर्गत परियोजना विस्तार की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप रक्षा क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

निवेशकों के लिए स्थिर नीति और अनुकूल माहौल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को स्थिर नीति, पारदर्शी व्यवस्था और अनुकूल कारोबारी वातावरण देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि टाटा समूह के साथ यह सहयोग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा।

उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुआयामी सहयोग उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के संकल्प को मजबूत करेगा और रोजगार व तकनीकी आत्मनिर्भरता को गति देगा।

पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में टाटा समूह का बड़ा निवेश

बैठक में उत्तर प्रदेश में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में टाटा समूह के निवेश विस्तार पर भी चर्चा हुई। बढ़ते पर्यटक आगमन और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को देखते हुए नए होटल प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित हैं।

प्रदेश में 30 होटल निर्माणाधीन, 1900 लग्ज़री रूम्स जुड़ेंगे

टाटा संस के चेयरमैन ने बताया कि ताज, सिलेक्शन्स और विवांता ब्रांड के 30 होटल प्रदेश में निर्माणाधीन हैं। इससे 1900 लग्ज़री होटल रूम्स की वृद्धि होगी। साथ ही 2026 तक 30 नए होटल बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

नोएडा में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सिग्नेचर होटल का प्रस्ताव

नोएडा में टाटा समूह के एक अत्याधुनिक सिग्नेचर होटल का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे उत्तर प्रदेश देश के सबसे तेजी से उभरते हॉस्पिटैलिटी मार्केट के रूप में स्थापित होगा।

अयोध्या में ‘म्यूज़ियम ऑफ टेम्पल’ परियोजना

अयोध्या में प्रस्तावित ‘म्यूज़ियम ऑफ टेम्पल’ परियोजना के पहले चरण को जनवरी 2027 तक पूरा करने पर जोर दिया गया। यह संग्रहालय अत्याधुनिक तकनीक से युक्त होगा और वैश्विक पर्यटकों के लिए आकर्षण बनेगा।

मथुरा-वृंदावन कुंडों और गंगा घाटों के जीर्णोद्धार में सहयोग

टाटा समूह मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के आठ प्रमुख कुंडों के जीर्णोद्धार तथा प्रदेश के प्रमुख गंगा घाटों की स्वच्छता और संरक्षण कार्यों में सहयोग देगा।

ईवी मैन्युफैक्चरिंग और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश विस्तार

टाटा मोटर्स द्वारा प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के विस्तार और नए ईवी मॉडल्स पर कार्य प्रगति पर है। साथ ही ऊर्जा अवसंरचना में भी निवेश बढ़ाया जा रहा है।

प्रयागराज बारा प्लांट और सोलर प्रोजेक्ट्स

टाटा पावर प्रयागराज के बारा प्लांट में 1,900 मेगावाट की थर्मल यूनिट संचालित कर रहा है। इसके साथ ही प्रयागराज और बांदा में 50-50 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं और 75 जिलों में रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स संचालित हैं।

सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में बड़ा योगदान

टाटा पावर सोलर की ये परियोजनाएं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video