
Karan Bhushan Singh Convoy: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की एक कार ने बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बता दें कि करण भूषण सिंह बृजभूषण सिंह के बेटे है। वो आगामी लोकसभा चुनावों में कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं हादसे पर चश्मदीदों ने बताया कि दुर्घटना में शामिल एसयूवी भाजपा उम्मीदवार करण भूषण सिंह के साथ चल रहे काफिले की थी। गाड़ी नंदिनी शैक्षणिक संस्थान के नाम से पंजीकृत है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
करण भूषण शरण सिंह के काफिले की कार ने 3 युवक को रौंदा जिसमें 2 की कुचलकर मौत हो गई है और 1 घायल है। इस हादसे के दौरान सड़क के किनारे बैठीं महिलाएं भी हादसे का शिकार हो गई और घायल हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मारे गए लड़कों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक और महिलाओं का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंं: यूपी के बीजेपी विधायक ने पेन से खोद डाली नई सड़क, फिर ठेकेदार और JE की लगा दी क्लास
ड्राइवर को हिरासत में लेकर की जा रही कार्यवाही
यूपी के गोंडा में स्थिति कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुए हादसे के बाद लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया। इस हमले में शामिल फॉर्च्यूनर कार पास के गांव वालों ने कब्जे में लिया। वहीं स्थानीय माहौल को शांत करने के लिए यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में करण भूषण सिंह का नाम सामने नहीं आ रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंं: गर्लफ्रैंड के चिथड़े उड़ाते निकल गई ट्रेन, देखता रह गया प्लेटाफार्म पर खड़ा बॉयफ्रेंड, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।