यूपी के बीजेपी विधायक ने पेन से खोद डाली नई सड़क, फिर ठेकेदार और JE की लगा दी क्लास

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम ने अपनी ही राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमएलए सड़क क्वालिटी चेक करने के लिए पहुंचे हुए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क को अपनी कलम यानि पेन से ही खोद दी।

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम ने अपनी ही राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमएलए सड़क क्वालिटी चेक करने के लिए पहुंचे हुए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क को अपनी कलम यानि पेन से ही खोद दी। इसके बाद विधायक मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों पर भड़कने लगे। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

दो दिन पहले सड़क हाथ से ही खुदन लगी

Latest Videos

दरअसल, रविवार शाम को वायां से भाजपा विधायक चेतराम ने निर्माणाधीन सड़क को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि यह सड़क कितनी कमजोर है। पेन से रोड को उखाड़कर बोले-देखिए इस सड़क को दो दिन पहले बनाया गया, लेकिन पेन ने ही इसको खोद दिया। अब सोचिए जो सड़क हाथ से खुद रही है वो कितने दिन चल पाएगी। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया।

32 करोड़ रुपए में बन रही है यह सड़क

बता दें कि यह सड़क शाहजहांपुर जिले में पुवायां थाना क्षेत्र सड़क चौड़ीकरण और निमार्ण का काम चल रहा है। इस सड़क का निर्माण 32 करोड़ रुपए में हो रहा है। यह सड़क 17 किलोमीटर लंबी ये सड़क तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ती है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक से शिकायत की थी। जिसे जांचन के लिए वह पहुंचे थे। इसके बाद विधायक ने  सड़क निमार्ण करने वाले ठेकेदार, JE को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दोनों को कमीशनखोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी। फिर क्या था विधायक की धमकी के बाद PWD विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा