उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम ने अपनी ही राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमएलए सड़क क्वालिटी चेक करने के लिए पहुंचे हुए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क को अपनी कलम यानि पेन से ही खोद दी।
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम ने अपनी ही राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एमएलए सड़क क्वालिटी चेक करने के लिए पहुंचे हुए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क को अपनी कलम यानि पेन से ही खोद दी। इसके बाद विधायक मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों पर भड़कने लगे। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दो दिन पहले सड़क हाथ से ही खुदन लगी
दरअसल, रविवार शाम को वायां से भाजपा विधायक चेतराम ने निर्माणाधीन सड़क को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि यह सड़क कितनी कमजोर है। पेन से रोड को उखाड़कर बोले-देखिए इस सड़क को दो दिन पहले बनाया गया, लेकिन पेन ने ही इसको खोद दिया। अब सोचिए जो सड़क हाथ से खुद रही है वो कितने दिन चल पाएगी। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया।
32 करोड़ रुपए में बन रही है यह सड़क
बता दें कि यह सड़क शाहजहांपुर जिले में पुवायां थाना क्षेत्र सड़क चौड़ीकरण और निमार्ण का काम चल रहा है। इस सड़क का निर्माण 32 करोड़ रुपए में हो रहा है। यह सड़क 17 किलोमीटर लंबी ये सड़क तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ती है। जिसकी गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक से शिकायत की थी। जिसे जांचन के लिए वह पहुंचे थे। इसके बाद विधायक ने सड़क निमार्ण करने वाले ठेकेदार, JE को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दोनों को कमीशनखोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी। फिर क्या था विधायक की धमकी के बाद PWD विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया।