100 गैर-जमानती वारंट और 26 साल का लंबा वक्त, कौन है अखिलेश यादव की पार्टी का नेता? जिसे UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश में जारी लोकसभा लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। मेरठ के विधायक रफीक अंसारी को यूपी पुलिस ने बीते दिन सोमवार (27 मई) को 1995 के एक मामले में बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है।

SP Party Rafiq Ansari Arrested: देश में जारी लोकसभा लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। मेरठ के विधायक रफीक अंसारी को यूपी पुलिस ने बीते दिन सोमवार (27 मई) को 1995 के एक मामले में बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। अंसारी को गिरफ्तारी के बाद MP/MLA अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें 1995 के एक मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद वो इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस महीने की शुरुआत में हाई कोर्ट ने रफीक अंसारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा कि वो 1997 और 2015 के बीच अपने खिलाफ लगभग 100 गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद ट्रायल कोर्ट के सामने पेश होने में विफल रहे।

पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि रफीक अंसारी पिछले कुछ दिनों से लापता था। उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही थी। हाई कोर्ट ने उसके खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए थे। रफीक अंसारी के खिलाफ 1995 में यहां सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 427 (शरारत के कारण पचास रुपये की क्षति) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार विधायक पर ट्रैफिक जाम करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: IRS के घर इस हालत में मिली डिप्टी मैनेजर शिल्पा, 3 साल से एक फ्लैट में रह रहे थे दोनों

रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सपा विधायक रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई थी। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि रफीक अंसारी को रात करीब नौ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नदीम अनवर की MP/MLA अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में पीएम का हमला, सपा ने यूपी को अपराधियों का गढ़ बना दिया था, हमने माफिया का ही सफाया कर दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal