100 गैर-जमानती वारंट और 26 साल का लंबा वक्त, कौन है अखिलेश यादव की पार्टी का नेता? जिसे UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : May 28, 2024, 06:33 AM ISTUpdated : May 28, 2024, 06:42 AM IST
Rafiq Ansari

सार

देश में जारी लोकसभा लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। मेरठ के विधायक रफीक अंसारी को यूपी पुलिस ने बीते दिन सोमवार (27 मई) को 1995 के एक मामले में बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है।

SP Party Rafiq Ansari Arrested: देश में जारी लोकसभा लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। मेरठ के विधायक रफीक अंसारी को यूपी पुलिस ने बीते दिन सोमवार (27 मई) को 1995 के एक मामले में बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। अंसारी को गिरफ्तारी के बाद MP/MLA अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें 1995 के एक मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद वो इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस महीने की शुरुआत में हाई कोर्ट ने रफीक अंसारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा कि वो 1997 और 2015 के बीच अपने खिलाफ लगभग 100 गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद ट्रायल कोर्ट के सामने पेश होने में विफल रहे।

पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि रफीक अंसारी पिछले कुछ दिनों से लापता था। उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही थी। हाई कोर्ट ने उसके खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए थे। रफीक अंसारी के खिलाफ 1995 में यहां सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 427 (शरारत के कारण पचास रुपये की क्षति) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार विधायक पर ट्रैफिक जाम करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: IRS के घर इस हालत में मिली डिप्टी मैनेजर शिल्पा, 3 साल से एक फ्लैट में रह रहे थे दोनों

रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सपा विधायक रफीक अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई थी। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि रफीक अंसारी को रात करीब नौ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नदीम अनवर की MP/MLA अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में पीएम का हमला, सपा ने यूपी को अपराधियों का गढ़ बना दिया था, हमने माफिया का ही सफाया कर दिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल