सार
आईआरएस अफसर और भेल की डिप्टी मैनेजर शिल्पा पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा को सुसाइड करना पड़ा। आईआरएस के फ्लैट से शिल्पा की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया।
नोएडा. उत्तरप्रदेश के नोएडा में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर 8 में एक ही फ्लैट में आईआरएस अफसर सौरभ मीणा और भेल की डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम रह रहे थे। अचानक इस फ्लैट में एक लड़की की लाश मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। दरअसल ये लाश आईआरएस की गर्लफ्रैंड शिल्पा की थी। हर कोई हैरान था कि जो एक साथ रह रहे थे। उनमें अचानक ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा को सुसाइड करना पड़ा।
37 साल की थी शिल्पा
नोएडा में आईआरएस के साथ लिव इन में रह रही शिल्पा की उम्र करीब 37 साल थी। बताया जा रहा है कि शिल्पा और सौरभ के पिछले तीन साल से एक साथ रह रहे थे। उन दोनों के बीच रिश्ते की जानकारी कई लोगों को थी। यह भी सुनाई दे रहा है कि शिल्पा शादी करना चाहती थी। जबकि सौरभ शादी नहीं करना चाहता था। इसी कारण दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार रात को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद शिल्पा ने ये कदम उठाया।
फांसी के फंदे पर लटकी मिली शिल्पा
पुलिस जब आईआरएस सौरभ मीणा के फ्लैट पर पहुंची तो वहां पर शिल्पा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को उतराकर पीएम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आ रहा है कि शिल्पा ने सुसाइड किया है। हालांकि किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस भी मामले की पूरी तरह जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : जहां गर्मी से हो रही लोगों की मौत, वहां ये शख्स कर रहा नेक काम
डेटिंग ऐप से हुई थी मुलाकात
खबर है कि शिल्पा की पहले शादी हो चुकी थी। उसका 2021 में तलाक भी हो गया था। जिसके बाद वह आईआरएस सौरभ से डेटिंग ऐप के जरिये मिली थी। दोस्ती के बाद उनका रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने लगे। इसके बाद शिल्पा सौरभ से शादी कर घर बसाना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। जिसके बाद शिल्पा की फंदे से लटकी हुई लाश मिली। सौरभ मीणा 2016 बैच के आईआरएस अफसर है।
यह भी पढ़ें : खाटू श्याम की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, मंदिर जाने से पहले जरूर दें ध्यान
पुलिस ने सौरभ को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएस अफसर सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।