जहां गर्मी से हो रही लोगों की मौत, वहां ये शख्स कर रहा नेक काम
Rajasthan May 27 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में गर्मी से मौत
राजस्थान में जहां अब तक गर्मी से करीब 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उसी राजस्थान में एक शख्स नेक काम कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
सबसे गर्म शहर फलोदी
यूं तो पूरा राजस्थान भट्टी की तरह तप रहा है। लेकिन सबसे अधिक फलोदी शहर तप रहा है।
Image credits: social media
Hindi
नेक काम कर रहा मजदूर
राजस्थान में एक शख्स भर गर्मी में लोगों को फ्री में आरो का पानी पिला रहा है। ये शख्स भीलवाड़ा राजस्थान के 68 वर्षीय भागचंद उर्फ पानी वाले बाबा है।
Image credits: social media
Hindi
सुबह 10 से शाम 6 तक सेवा
वे रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जलसेवा करते हैं। उनका कहना है इसी में मेरी खुशी है। उन्होंने बताया कि ठेले में रोज कोई धनी या भामाशाह पानी की केन रखवा देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जीवन भर करेंगे यही काम
भागचंद का कहना है कि खाने लायक तो जुगाड़ कहीं से हो जाता है, अब जीवन भर यही काम करने का विचार है।