सीकर की 23 साल की पारुल धायल का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी है। एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद 25 मई 2024 को भारतीय नौसेना अकादमी में सब लेफ्टिनेंट के पद उनका कमीशन हुआ है।
पारुल बताती है कि अपने नाना इंद्राज सिंह और मां सरोज से मोटिवेट होकर वह इस मुकाम तक पहुंची है। पारुल बताती है कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग राजधानी जयपुर में रहकर पूरी की।
पारूल का कहना है कि हमेशा से मन था कि सेना में नौकरी करनी है। इसलिए 9 वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान एनसीसी जॉइन कर ली। इसके बाद इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया।
पारुल बताती है कि वह एनसीसी में सी सर्टिफिकेट होल्डर है। यह सर्टिफिकेट मिलने वालों को देश की तीनों ही सेनाओं में डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए नौकरी पाने का मौका मिलता है।
पारुल बताती है कि सेना में जाने के लिए तैयारी करने के दौरान ही सोशल मीडिया यूज करना बंद कर दिया। यहां तक कि मोबाइल भी एकदम कम समय के लिए चलाती। तब यह सफलता मिली है।
पारुल की मां पुलिस इंस्पेक्टर सरोज धायल वर्तमान में पुलिस हैडक्वाटर्स जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। पुलिस में रहने के दौरान भी बेटी और बेटी की पढ़ाई को पूरा समय दिया।