एक इंस्पेक्टर-दूसरी लेफ्टिनेंट अफसर: दिल जीत लेगी मां-बेटी की कहानी
Rajasthan May 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
नौसेना में सब लेफ्टिनेंट
सीकर की 23 साल की पारुल धायल का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी है। एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद 25 मई 2024 को भारतीय नौसेना अकादमी में सब लेफ्टिनेंट के पद उनका कमीशन हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
मां से मोटिवेट होकर यहां तक पहुंची
पारुल बताती है कि अपने नाना इंद्राज सिंह और मां सरोज से मोटिवेट होकर वह इस मुकाम तक पहुंची है। पारुल बताती है कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग राजधानी जयपुर में रहकर पूरी की।
Image credits: Our own
Hindi
इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया...
पारूल का कहना है कि हमेशा से मन था कि सेना में नौकरी करनी है। इसलिए 9 वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान एनसीसी जॉइन कर ली। इसके बाद इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया।
Image credits: Our own
Hindi
ऐसे तीनों सेना में होता है इंटरव्यू
पारुल बताती है कि वह एनसीसी में सी सर्टिफिकेट होल्डर है। यह सर्टिफिकेट मिलने वालों को देश की तीनों ही सेनाओं में डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए नौकरी पाने का मौका मिलता है।
Image credits: Our own
Hindi
पढ़ाई के दौरन सोशल मीडिया यूज नहीं किया
पारुल बताती है कि सेना में जाने के लिए तैयारी करने के दौरान ही सोशल मीडिया यूज करना बंद कर दिया। यहां तक कि मोबाइल भी एकदम कम समय के लिए चलाती। तब यह सफलता मिली है।
Image credits: google
Hindi
इंस्पेक्टर मां ने बनाया बेटी को अफसर
पारुल की मां पुलिस इंस्पेक्टर सरोज धायल वर्तमान में पुलिस हैडक्वाटर्स जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। पुलिस में रहने के दौरान भी बेटी और बेटी की पढ़ाई को पूरा समय दिया।