खूबसूरत आईएएस टीना डाबी 8 माह बाद फिर लौटी, अब बनीं आयुक्त ईजीएस
Rajasthan May 25 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
आईएएस टीना डाबी
अपनी खूबसूरती और ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी 8 माह बाद फिर काम पर लौट आई है। वे मैटरनिटी लीव पर थी।
Image credits: social media
Hindi
अब मिली ये पोस्टिंग
आईएएस टीना डाबी 2016 बैच की अफसर है। उन्हें जयपुर में आयुक्त ईजीएस के पद पर पोस्टिंग दी गई है। संभावना है कि आचार संहिता के बाद उनका ट्रांसफर होगा।
Image credits: social media
Hindi
पहले थी जैसलमेर कलेक्टर
इससे पहले वह जैसलमेर कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थी। जहां से वह 8 महीने की मैटरनिटी लीव पर चली गई थी।
Image credits: social media
Hindi
15 सिंतबर से थी छुट्टी पर
15 सितंबर 2023 को यह मैटरनिटी लीव पर चली गई थी। आपको बता दे कि इन्होंने 2022 में IAS प्रदीप से शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस अतहर आमिर से तलाक
पहले 2020 में इन्होंने IAS अतहर आमिर से तलाक ले लिया था। अतहर से उनकी शादी करीब दो ढाई साल तक रही।
Image credits: social media
Hindi
प्रदीप से की दूसरी शादी
अतहर से तलाक के बाद टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गंवाडे से दूसरी शादी की। उन्होंने अतहर से अपासी सहमती से तलाक ले लिया था।
Image credits: social media
Hindi
बेटे के साथ शेयर किया फोटो
साल की शुरुआत में इन्होंने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी अपलोड की थी।
Image credits: social media
Hindi
प्राइम पोस्टिंग मिलना मुश्किल
टीना डाबी अपने ट्वीट के कारण हमेशा भाजपा के निशाने पर होती हैं। ऐसे में राजस्थान में अब भाजपा सरकार होने के कारण उन्हें प्राइम पोस्टिंग मिलना मुश्किल है।