Hindi

इस शहर में गर्मी से पिघलीं सड़कें, 24 घंटे में 12 मौत, हो जाएं सावधान

Hindi

भीषण गर्मी से सुनसान रहते बाजार

राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में यहां का तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। अधिकतर शहरों में दोपहर के वक्त सड़कें सुनसान रहती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जमीन और आसमान से आग बरस रही

राजस्थान के बाड़मेर-फलौदी जैसे क्षेत्रों में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। दोपहर के समय यहां लोगों का दोपहर के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है। जमीन और आसमान से आग बरस रही।

Image credits: freepik
Hindi

जब तापमान 51 डिग्री पर पहुंचा

2019 में फलौदी का तापमान 51 डिग्री दर्ज किया गया था। जो उस दौरान दुनिया के सबसे गर्म जगह में शामिल था। आलम यह था कि सड़कें पिघल गईं थीं।

Image credits: freepik
Hindi

10 साल से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा

यहां पिछले करीब 10 साल से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। मौसम एक्सपर्ट यहां लगातार गर्मी बढ़ने का एक कारण हरियाली क्षेत्र कम होना बताते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तापमान 50 डिग्री क्रॉस होने वाला

अब आगामी दिनों में मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हीटवेव चलेगी। जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इस तापमान 50 डिग्री क्रॉस कर जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

गर्मी से एक दिन में 12 जान गई

राजस्थान के जालौर जिले में एक दिन के अंदर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं भीलवाड़ा-बीकानेर और जोधपुर में कई लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में 12 जान गई हैं।

Image credits: freepik

50 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहीं महिला जवान, 12 घंटे रेत में रहतीं

25 मई से 2 जून तक रहेगी भीषण गर्मी, नौतपा में नहीं निकलें घर से बाहर

3 साल की बहन को 2 भाईयों ने रेप कर मार डाला, पिता ने नदी में फेंकी लाश

रूम नहीं मिला तो आधी रात को सड़क पर अय्याशी करने लगा कपल, सारी हद पार