जून का महीना शुरू होने से पहले ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान के बाड़मेर सहित कई इलाकों में तापमान 49 डिग्री पार हो चुका है।
25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है 9 दिन तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। आज भी प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में लू चलने की संभावना है।
भीषण गर्मी के चलते कर्मचारियों के ड्यूटी समय में भी बदलाव किया गया है। सफाई कर्मचारी अब सुबह 5 से 10 बजे तक ड्यूटी कर रहे हैं। मनरेगा श्रमिकों का समय दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।
माना जाता है कि यदि नौतपे में तेज गर्मी पड़ती है तो बारिश भी अच्छी होती है। हालांकि यदि इस 9 दिन के दौरान ही बारिश होती है। तो उसे अच्छा नहीं माना जाता।
शास्त्रों के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने के बाद 9 दिनों तक गर्मी अधिक रहती है। इस दौरान जल का वाष्पीकरण तेजी से होता है। जिसके बाद बारिश शुरू होती है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू और कोटा में लू चने की संभावना है।
राजस्थान के जालौर,पाली,हनुमानगढ़, नागौर,सीकर,जयपुर,अलवर,भरतपुर धौलपुर,करौली, टोंक,दौसा,सवाई माधोपुर,बूंदी, बारां और झालावाड़ में भी तेज गर्मी रहेगी।