Hindi

गर्मी के मौसम में ये सबसे ठंडी जगह, यहीं से चलती है राजस्थान की सरकार

Hindi

माउंट आबू में रेजिडेंसी भवन

माउंट आबू में देशभर से लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। लेकिन यहां एक ​रेजिडेंसी भवन बना है। जिसमें सिर्फ राज्यपाल ही आकर ठहरते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गर्मी में सबसे ठंडी जगह

आज हम आपको भीषण गर्मी में सबसे ठंडी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। ये जगह राजस्थान में माउंट आबू है। जहां सबसे कम तापमान रहता है।

Image credits: social media
Hindi

गर्मी में यही रूकते हैं राज्यपाल

भीषण गर्मी के दौरान राजस्थान के राज्यपाल यहीं आकर कुछ दिन रूकते हैं। यहां वे पत्नी सहित अपने स्टॉफ के साथ आते हैं। यहीं से कुछ दिन कामकाज भी चलता है।

Image credits: social media
Hindi

सबसे कम है तापमान

जहां वर्तमान में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में तापमान 45 डिग्री के पार है। वहीं माउंट आबू में अभी 35 डिग्री के आसपास तापमान चल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

हर साल आते हैं राज्यपाल

राजस्थान के राज्यपाल यहां हर साल जून की शुरुआत में आ जाते हैं। करीब 15 से 20 दिन यहीं से काम काज करते हैं। उनके साथ उनका पूरा परिवार भी आता है।

Image credits: social media
Hindi

अरावली की पहाड़ियां और फॉल

यहां अरावली की पहाड़ियों के साथ ही कई छोटे मोटे फॉल है। इस कारण गर्मी के मौसम में यहां ठंडक महसूस होती है। यही कारण है कि यहां गर्मी में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है।

Image credits: social media
Hindi

हरियाली और पानी

यहां चारों तरफ हरियाली और पानी होने के कारण ठंडक बनी रहती है। यहां शोर शराबा और ट्राफिक भी नहीं है। इस कारण यहां का वातावरण काफी मनमोहक रहता है।

Image credits: social media
Hindi

गर्मी में सर्दी का एहसास

यहां गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास होता है। बारिश में तो यहां बादल काफी नजदीक से देखे जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिरोही जिले में आबू

माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है। आप यहां ट्रेन, टेक्सी और बस किसी भी साधन से आ जा सकते हैं।

Image credits: social media

खूबसूरत आईएएस टीना डाबी 8 माह बाद फिर लौटी, अब बनीं आयुक्‍त ईजीएस

इस शहर में गर्मी से पिघलीं सड़कें, 24 घंटे में 12 मौत, हो जाएं सावधान

50 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहीं महिला जवान, 12 घंटे रेत में रहतीं

25 मई से 2 जून तक रहेगी भीषण गर्मी, नौतपा में नहीं निकलें घर से बाहर