Hindi

यह लड़की खूबसूरती में पूरे राजस्थान में नंबर-1, जो देखा वो देखता रहा

Hindi

हर्षिका अब मिस राजस्थान बनीं

राजधानी जयपुर में चल रहे मिस राजस्थान 2024 इवेंट के 26वें सीजन में हर्षिका बत्रा ने यह खिताब अपने नाम किया है। यानि हर्षिका अब मिस राजस्थान बन गई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

5000 लड़कियों को हर्षिका ने पछाड़ा

जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में इसका फाइनल आयोजित हुआ। इस पूरे इवेंट में करीब 5000 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से केवल 28 लड़कियां फाइनल के लिए सिलेक्ट हुईं।

Image credits: Our own
Hindi

फर्स्ट रनर अप अर्निका जैन

मिस राजस्थान इवेंट में फर्स्ट रनर अप अर्निका जैन और सेकंड रनर अप खुशी बेलावाला रही। इसके अलावा सौम्या जोशी, तनु पायल और डिंपल हरचंदानी भी टॉप 6 में शामिल रही।

Image credits: Our own
Hindi

अजमेर की है मिस राजस्थान

इस इवेंट के दौरान फिटनेस, कैटवॉक ड्रेसिंग सेंस आदि के बारे में बारीकियां सिखाई गई। मिस राजस्थान का खिताब जीतने वाली हर्षिका का मूल रूप से अजमेर की रहने वाली है।

Image credits: Our own
Hindi

मिस इंडिया बनने का सपना

हर्षिका पिछले करीब 4-5 साल से मॉडलिंग क्षेत्र में काम कर रही है। अब उनका सपना मिस इंडिया बनने का है।

Image credits: Our own
Hindi

बेटियों को बेटों की तरह ट्रीट कीजिए

हर्षिका कहती है बेटियों को बेटों की तरह ट्रीट कीजिए। वह जरूर घर का नाम रोशन करेगी। आज भारत की बेटियां हर फील्ड में कामयाबी का परचम लहरा रही हैं।

Image credits: google

गर्मी के मौसम में ये सबसे ठंडी जगह, यहीं से चलती है राजस्थान की सरकार

खूबसूरत आईएएस टीना डाबी 8 माह बाद फिर लौटी, अब बनीं आयुक्‍त ईजीएस

इस शहर में गर्मी से पिघलीं सड़कें, 24 घंटे में 12 मौत, हो जाएं सावधान

50 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर रहीं महिला जवान, 12 घंटे रेत में रहतीं