राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पूरा रेगिस्तान इस वक्त गर्म हवाएं और लू की चपेट में आ चुका है। तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
राजस्थान में इस बार अधिकतर शहर 44 डिग्री से 50 डिग्री के बीच में जल रहे हैं। वहीं फलोदी शहर तो देश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया जा चुका है।
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर पर तो आग ऊगल रहा है। इतनी गर्मी है कि सैनिक बॉर्डर पर रेत में बिना चूल्हे के रोटी-पापड़ सेंक रहे हैं।
जैसलमेर में हालात फलोदी से भी ज्यादा बिगड़े हुए हैं, आज का पर 55.5 डिग्री दिखाया गया है। रेत इतनी गरम है कि जूते पिघल रहे हैं। पापड़ और चपाती सीक रही है , आमलेट बन रहा है।
आग उगलती जमीन और आसमान के बावजूद भी हमारे सैनिक खुद को पूरी तरह से पैक करके रेत में देश की सुरक्षा में तैनात हैं। जवान जज्बे के साथ डटे हुए हैं।
आग उगलती जमीन और आसमान के बावजूद भी हमारे सैनिक खुद को पूरी तरह से पैक करके रेत में देश की सुरक्षा में तैनात हैं। जवान जज्बे के साथ डटे हुए हैं।