Rajasthan

जैसलमेर में तापमान 55 डिग्री पर: आग उगलती जमीन पर जवानों का जज्बा गजब

Image credits: Our own

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पूरा रेगिस्तान इस वक्त गर्म हवाएं और लू की चपेट में आ चुका है। तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Image credits: Our own

फलोदी तो देश का सबसे गर्म शहर

राजस्थान में इस बार अधिकतर शहर 44 डिग्री से 50 डिग्री के बीच में जल रहे हैं। वहीं फलोदी शहर तो देश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया जा चुका है।

Image credits: Our own

बिना चूल्हे के रोटी-पापड़ सेंक रहे जवान

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर पर तो आग ऊगल रहा है। इतनी गर्मी है कि सैनिक बॉर्डर पर रेत में बिना चूल्हे के रोटी-पापड़ सेंक रहे हैं।

Image credits: Our own

इतनी गर्मी कि जूते पिघल रहे

जैसलमेर में हालात फलोदी से भी ज्यादा बिगड़े हुए हैं, आज का पर 55.5 डिग्री दिखाया गया है। रेत इतनी गरम है कि जूते पिघल रहे हैं।‌ पापड़ और चपाती सीक रही है , आमलेट बन रहा है।

Image credits: Our own

जवान जज्बे के साथ डटे

आग उगलती जमीन और आसमान के बावजूद भी हमारे सैनिक खुद को पूरी तरह से पैक करके रेत में देश की सुरक्षा में तैनात हैं। जवान जज्बे के साथ डटे हुए हैं।

Image credits: Our own

जमीन और आसमान आग उगल रहे

आग उगलती जमीन और आसमान के बावजूद भी हमारे सैनिक खुद को पूरी तरह से पैक करके रेत में देश की सुरक्षा में तैनात हैं। जवान जज्बे के साथ डटे हुए हैं।

Image credits: Our own