राजस्थान मे गर्मी से 2 भाईयों की मौत, शरीर पर बर्फ रगड़ते निकले प्राण
Rajasthan May 27 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:freepik
Hindi
राजस्थान में तापमान 55 तक पहुंच गया
राजस्थान में भीषण गर्मी से कोहराम मचा है। कुछ जगह तो तापमान 55 तक पहुंच गया है तो वहीं अधिकतर सिटी में 47 डिग्री से उपर चल रह है। अब तो इस हीट से लोगों की मौतें होने लगी हैं।
Image credits: freepik
Hindi
अभ तक 25 लोग गर्मी से मर चुके
राजस्थान में लू, हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण मौतों की संख्या बढ़ रही है। पांच दिन के दौरान करीब पच्चीस लोग दम तोड़ चुके हैं।
Image credits: freepik
Hindi
दो भाईयों ने गर्मी के कारण तीन दिन में मौत
जोधपुर जिले के एक परिवार के दो भाईयों ने गर्मी के कारण तीन दिन में ही दम तोड़ दिया है। इस खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।
Image credits: freepik
Hindi
हीट स्ट्रोक से हुई मौत
झालमंड इलाके में रहने वाले पुखराज को हीट स्ट्रोक के कारण आईसीयू में भर्ती था। बचाने के लिए डॉक्टर्स ने प्रयास किए लेकिन 23 मई को उसकी मौत हो गई।
Image credits: freepik
Hindi
दो दिन बाद दूसरे भाई की मौत
इधर पुखराज के अंतिम संस्कार की तैयारी करने के बाद परिवार के लोग परेशान थे। लेकिन दो दिन बाद ही उसके चचेरे भाई घेवराराम की भी गर्मी से मौत हो गई।
Image credits: freepik
Hindi
शरीर पर बर्फ घिसा और मौत
परिवार का कहना है कि घेवराराम के शरीर को ठंडा करने के लिए डॉक्टर्स के अलावा परिवार के लोग भी बर्फ घिसते ही रहे, लेकिन उसका शरीर इतना गर्म था कि उसकी जान चली गई।