राजस्थान में भीषण गर्मी से कोहराम मचा है। कुछ जगह तो तापमान 55 तक पहुंच गया है तो वहीं अधिकतर सिटी में 47 डिग्री से उपर चल रह है। अब तो इस हीट से लोगों की मौतें होने लगी हैं।
राजस्थान में लू, हीट स्ट्रोक और गर्मी के कारण मौतों की संख्या बढ़ रही है। पांच दिन के दौरान करीब पच्चीस लोग दम तोड़ चुके हैं।
जोधपुर जिले के एक परिवार के दो भाईयों ने गर्मी के कारण तीन दिन में ही दम तोड़ दिया है। इस खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।
झालमंड इलाके में रहने वाले पुखराज को हीट स्ट्रोक के कारण आईसीयू में भर्ती था। बचाने के लिए डॉक्टर्स ने प्रयास किए लेकिन 23 मई को उसकी मौत हो गई।
इधर पुखराज के अंतिम संस्कार की तैयारी करने के बाद परिवार के लोग परेशान थे। लेकिन दो दिन बाद ही उसके चचेरे भाई घेवराराम की भी गर्मी से मौत हो गई।
परिवार का कहना है कि घेवराराम के शरीर को ठंडा करने के लिए डॉक्टर्स के अलावा परिवार के लोग भी बर्फ घिसते ही रहे, लेकिन उसका शरीर इतना गर्म था कि उसकी जान चली गई।