महिला पहलवानों के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- अखिलेश यादव को सब पता है, यूपी के पहलवानों के लिए कही बड़ी बात

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन पर लगे आरोप बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने यूपी के पहलवानों को लेकर कहा कि 80 फीसदी पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिया।

लखनऊ: यौन उत्पीड़न के आरोपों पर घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं और इसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा हैं। उनके द्वारा बताया गया कि हरियाणा के 90 फीसदी पहलवान और परिवार का भरोसा डब्ल्यूएफआई पर है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर इस पूरे मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया।

सांसद ने कहा कि काफी समय तक की गई लड़की की तलाश

Latest Videos

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां से न्याय नहीं मिलता है। न्याय के लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में कहा कि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 फीसदी पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वह मुझे नेताजी कहते हैं। अखिलेश यादव को पूरा सच पता है। इस बीच उनके द्वारा यह भी कहा गया कि बजरंग पुनिया ने 4 माह तक आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की तलाश की। इसको लेकर ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद साजिश सामने आई थी।

 

 

प्रियंका गांधी को लेकर कही बड़ी बात

उनके द्वारा कहा गया कि आरोप लगाने के लिए पुनिया ने नाबालिग लड़की को मोटिवेट किया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया को इस काम के लिए लगाया गया था कि ऐसी लड़की की तलाश करो जो शिकायत कर सके। 4 माह तक की गई तलाश के बाद पुनिया ने उसकी तलाश की और योजनाबद्ध तरीके से पूरी कहानी गढ़ी। इस बीच उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि उन्हें हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया है। प्रियंका गलतफहमी में हैं और वह चुनाव लड़कर देख लें तो सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी। इस बीच भाजपा सांसद ने खुद की जान को खतरा भी बताया है। उन्होंने कहा कि एक उद्योगपति इस साजिश के लिए जिम्मेदार है। वह हजारों करोड़ा का आदमी है और वह मुझे मरवा देगा। उनके द्वारा कहा गया कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है।

मथुरा में पंप हाउस की कोठरी में मिली युवती की निर्वस्त्र लाश, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश