महिला पहलवानों के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह बोले- अखिलेश यादव को सब पता है, यूपी के पहलवानों के लिए कही बड़ी बात

Published : Apr 30, 2023, 03:02 PM IST
Brijbhushan Sharan Singh viral video

सार

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन पर लगे आरोप बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने यूपी के पहलवानों को लेकर कहा कि 80 फीसदी पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिया।

लखनऊ: यौन उत्पीड़न के आरोपों पर घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं और इसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा हैं। उनके द्वारा बताया गया कि हरियाणा के 90 फीसदी पहलवान और परिवार का भरोसा डब्ल्यूएफआई पर है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर इस पूरे मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया।

सांसद ने कहा कि काफी समय तक की गई लड़की की तलाश

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां से न्याय नहीं मिलता है। न्याय के लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में कहा कि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 फीसदी पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वह मुझे नेताजी कहते हैं। अखिलेश यादव को पूरा सच पता है। इस बीच उनके द्वारा यह भी कहा गया कि बजरंग पुनिया ने 4 माह तक आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की तलाश की। इसको लेकर ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद साजिश सामने आई थी।

 

 

प्रियंका गांधी को लेकर कही बड़ी बात

उनके द्वारा कहा गया कि आरोप लगाने के लिए पुनिया ने नाबालिग लड़की को मोटिवेट किया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया को इस काम के लिए लगाया गया था कि ऐसी लड़की की तलाश करो जो शिकायत कर सके। 4 माह तक की गई तलाश के बाद पुनिया ने उसकी तलाश की और योजनाबद्ध तरीके से पूरी कहानी गढ़ी। इस बीच उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि उन्हें हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया है। प्रियंका गलतफहमी में हैं और वह चुनाव लड़कर देख लें तो सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी। इस बीच भाजपा सांसद ने खुद की जान को खतरा भी बताया है। उन्होंने कहा कि एक उद्योगपति इस साजिश के लिए जिम्मेदार है। वह हजारों करोड़ा का आदमी है और वह मुझे मरवा देगा। उनके द्वारा कहा गया कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है।

मथुरा में पंप हाउस की कोठरी में मिली युवती की निर्वस्त्र लाश, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ