मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके दफन किए गए शव को लेकर भाई अफजाल अंसारी ने खास जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शव ऐसे दफन है कि 20 साल बाद भी जांच हो सकती है।
मुख्तार अंसारी के शव को दफनाने में परिवार के द्वारा कोई भी जल्दबाजी नहीं की गई है। परिजनों का कहना है कि शव को ऐसे दफनाया गया कि 20 साल बाद भी जांच हो सकती है। भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि 20 साल बाद भी शव के नाखून, बाल की जांच कर मौत के कारणों का पता किया जा सकता है। हालांकि उनके द्वारा उस खास तकनीकि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। ज्ञात हो कि हार्ट अटैक के बाद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी और पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। इसके बाद शव को दफनाने के लिए पुश्तैनी कब्रिस्तान का चयन किया गया था।