Mukhtar Ansari : जरूरत पड़ी तो 20 साल बाद भी हो जाएगी जांच, डॉन के शव तो दफनाने में बरती गई खास सावधानी

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके दफन किए गए शव को लेकर भाई अफजाल अंसारी ने खास जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शव ऐसे दफन है कि 20 साल बाद भी जांच हो सकती है।

मुख्तार अंसारी के शव को दफनाने में परिवार के द्वारा कोई भी जल्दबाजी नहीं की गई है। परिजनों का कहना है कि शव को ऐसे दफनाया गया कि 20 साल बाद भी जांच हो सकती है। भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि 20 साल बाद भी शव के नाखून, बाल की जांच कर मौत के कारणों का पता किया जा सकता है। हालांकि उनके द्वारा उस खास तकनीकि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। ज्ञात हो कि हार्ट अटैक के बाद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी और पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। इसके बाद शव को दफनाने के लिए पुश्तैनी कब्रिस्तान का चयन किया गया था। 

02:33'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी01:21महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना04:48महाकुंभ 2025 से CM Yogi ने शेयर किया डेवलपमेंट का पूरा प्लान, सुनिए क्या कुछ कहा02:38CM Yogi Adityanath ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, देखें मनमोहक Video03:46महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी01:19राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री02:23महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202502:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह
Read more