पिता ने कहा- खुद कमा के दिखाओ तो Youtube पर वीडियो देख बैंक लूटने पहुंच गया बेटा

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक पिता को अपने बेटे को नसीहत देना महंगा पड़ गया। पिता ने बेटे को खुद कमाने की बात कही तो उसने यूट्यूब से वीडियो देख बैंक लूटने का प्लान बना लिया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीएससी के एक छात्र ने अपने पिता की पैसा कमाने की नसीहत को गलत दिशा में ले लिया। पैसा जल्दी कमाने की चाह में उसने बैंक लूटने का प्लान बना लिया। इसके लिए उसने यूट्यूब पर ऐसे वीडियो देखे जीसमें अपराधी ने अकेले बैंक लूटा था। पूरी प्लानिंग के साथ वह बैंक लूटने पहुंचा, लेकिन बैंककर्मियों की सतर्कता से पकड़ लिया गया और उसका प्लान नाकाम हो गया। पकड़े जाने के बाद आरोपी को कोई अफसोस नहीं हुआ।

अकेले बैंक लूटने पहुंचा युवक

कानपुर के घाटमपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पतारा ब्रांच में शनिवार सुबह एक युवक साइकिल से बैंक लूटने पहंचा। युवक के पास तमंचा, चाकू, सूजा और सर्जिकल ब्लेड थे। जैसे ही वह बैंक के अंदर घुसा, गार्ड ने उसे रोका। इस पर युवक ने गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि, बैंककर्मियों और गार्ड की सूझबूझ से उसे काबू कर लिया गया। इसमें आरोपी, बैंक के मैनेजर समेत और तीन लोग घायल हो गए थे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: नहीं पिज्जा-बर्गर से गुरेज, 78 में भी बच्चों से खाने के शौकीन अमेरिकी प्रेसिडेंट

आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती

आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में जो पता चला उसके बाद पुलिसवाले भी हैरान रह गए। आरोपी का नाम लविश मिश्रा है, जो बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र होने के साथ-साथ आईटीआई भी कर रहा था।

आरोपी ने बताई ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी ने बताया कि परिवार आर्थिक रूप से ज्यादा संपन्न नहीं है। लविश का बड़ा भाई अभय मिश्रा दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है, जबकि पिता अवधेश मिश्रा किसान हैं। लविश जब पैसे की मांग करता था तो उसे खुद कमाने की नसीहत देते थे। जल्दी पैसा कमाने की चाह में युवक लविश मिश्रा ने शॉर्टकट अपनाने का फैसला किया। उसने यूट्यूब पर बैंक लूटने के वीडियो देखना शुरू किया और पिछले एक साल से लूट की योजना बना रहा था। इन वीडियो को देखकर उसने अकेले बैंक लूटने का प्लान बनाया। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से 50 ऐसे वीडियो मिले हैं जो बैंक लूट की घटनाओं से संबंधित थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन