भतीजे से 'मोह' भंग, BSP में घमासान! मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से हटाया

Published : Mar 02, 2025, 03:12 PM IST
bsp mayawati removed aakash anand from all posts in BSP

सार

Mayawati Big Decision: सपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। मायावती ने ऐलान किया कि अब उनके जीवनकाल में कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा और पार्टी का नेतृत्व संगठन के मजबूत नेताओं के हाथों में रहेगा।

Mayawati removed Akash Anand from all posts: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। यह फैसला रविवार को लिया गया, जो बसपा के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है। इसके पहले आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया गया था, और अब यह दूसरा बड़ा झटका है।

मायावती ने ऐलान किया कि अब उनके जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। उन्होंने कहा, "पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते-नातों का कोई महत्व नहीं है। मेरे लिए पार्टी पहले और बाकी सभी चीजें बाद में हैं।"

आनंद कुमार और रामजी गौतम को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने आनंद कुमार और रामजी गौतम को बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। उन्होंने साफ किया कि पार्टी का नेतृत्व किसी पारिवारिक उत्तराधिकारी को नहीं सौंपा जाएगा, बल्कि संगठन के मजबूत नेताओं के हाथों में ही रहेगा।

यह भी पढ़ें: 1 लड़की 5 लड़के... पीलीभीत के रेस्टोरेंट में ये क्या चल रहा था! RAID में उड़ गए होश

बसपा प्रमुख ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "अशोक सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटने की साजिश रची, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" उन्होंने यह भी कहा कि आकाश आनंद पर उनकी पत्नी का कितना प्रभाव पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी। इसी कारण पार्टी को नुकसान से बचाने के लिए आकाश को सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है। मायावती ने इसके लिए पूरी तरह से अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया।

गैर-राजनीतिक परिवार में रिश्तों की बात

मायावती ने यह भी बताया कि आनंद कुमार ने अब फैसला किया है कि उनके बच्चों की शादी किसी गैर-राजनीतिक परिवार में ही होगी। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि भविष्य में पार्टी को किसी तरह का नुकसान न हो। मायावती ने हाल ही में हुए मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मायावती ने दावा किया कि सिर्फ बसपा ही भाजपा और अन्य जातिवादी पार्टियों को पराजित कर सकती है।

यह भी पढ़ें: "मैंने अभिषेक के साथ सेक्स किया", TCS Manager Manav Sharma की पत्नी निकिता का बड़ा खुलासा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ