बसपा सरकार में हुआ घोटाला बेनकाब! जानें कैसे औने-पौने दाम में बिकी चीनी मिलें!

Published : Feb 28, 2025, 11:17 AM IST
bsp sugar mill Scam ed action mohammad iqbal 1000 crore property seized

सार

Mohammad Iqbal Scam: पूर्व एमएलसी मोहम्मद इक़बाल की 1 हज़ार करोड़ की तीन चीनी मिलें ईडी ने ज़ब्त की हैं। बसपा सरकार के दौरान हुए चीनी मिल बिक्री घोटाले में यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इक़बाल पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

BSP Sugar Mill Scam: बसपा सरकार के दौरान हुए चीनी मिल बिक्री घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व एमएलसी मोहम्मद इक़बाल की 1 हज़ार करोड़ रुपए की तीन चीनी मिलों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई है।

ईडी ने देवरिया जिले की बेतालपुर और भटनी चीनी मिल, और जौनपुर जिले की शाहगंज चीनी मिल को जब्त किया है। जांच में खुलासा हुआ कि इक़बाल और उनके करीबियों ने इन मिलों को शेल कंपनियों – मैला इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, डायनेमिक शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड और हनीवेल शुगर्स के जरिए बेहद कम कीमतों में खरीदा था।

यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तेज हवा, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

घोटाले में बड़ा खेल, बाजार मूल्य से कई गुना कम में खरीदी गई चीनी मिलें

ईडी की जांच में पता चला कि इन चीनी मिलों की वास्तविक बाजार कीमत कई गुना अधिक थी, लेकिन खरीदने के लिए कागजों पर फर्जी लेन-देन दिखाया गया। इसके लिए वीके हेल्थ सॉल्यूशन्स नाम की कंपनी से असुरक्षित ट्रांजैक्शन भी किया गया था। बसपा सरकार के दौरान कुल 21 सरकारी चीनी मिलों को बेचा गया था, जिनमें से 7 मिलें मोहम्मद इक़बाल की कंपनियों ने खरीदी थी। इसके अलावा, इकबाल पर सहारनपुर में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल, मोहम्मद इक़बाल दुबई में पनाह लिए हुए हैं। इससे पहले ईडी ने सहारनपुर स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी को भी जब्त किया था, जिसकी कीमत 4 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है।

2017 में दर्ज हुई थी FIR, सीबीआई जांच में खुलासा

योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद 2017 में राज्य चीनी निगम लिमिटेड ने इस घोटाले को लेकर गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज करवाई थी। 6 महीने बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। सीबीआई जांच में हेराफेरी उजागर हुई, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में इक़बाल की 1 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त।

यह भी पढ़ें: "मम्मी जल्दी लौट आना"…लेकिन घर नहीं आई सुमन, खून से सना खेत देख खड़े हो गए रोंगटे!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन