सार
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने 11 जिलों में ओले गिरने और 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
UP Weather:उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी-तराई इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 जिलों में ओले गिरने और 35 से ज्यादा जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। यहां दिन में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।
इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: योगी ने की महाकुंभ की जबरदस्त तरीके से सफाई, संगम में डुबकी लगाकर की पूजा
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में होगा बदलाव
2 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे राज्य में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है।