बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से जनसभा में मंच पर दिए गए बयान के बाद उनका यह बयान सामने आया है।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा गया है। उनका यह बयान ऊंचाहार के चरुहार जियायक में सपा नेता स्वामी प्रसाद की ओऱ से जनसभा में लगवाए गए नारों के बाद आया है। यह अमर्यादित नारे अखिलेश यादव की मौजूदगी में लगवाए गए थे।
बसपा सुप्रीमो ने जमकर साधा निशाना
बीएसपी चीफ मायावती के द्वारा कहा गया कि आज सपा प्रमुख की मौजूदगी में रामचरितमानस विवाद वाले नेता पर मुकदमा होने की खबर चर्चाओं में हैं। वास्तव में यह सपा का स्वभाव है कि जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष और अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना। इस बीच बीएसपी चीफ ने पुरानी बातों को लेकर भी सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज के समय में हकीकत सभी के सामने हैं। 1993 में कांशीराम जी ने सपा-बसपा का गठबंधन बनाया था। यह गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाया गया था। हालांकि सीएम बनने के बाद मुलायम सिंह यादव की नियक पाक-साफ न होकर बसपा को बदनाम करने वाले और दलित उत्पीड़न जारी रखने की रही।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
मायावती ने यह भी कहा कि अयोध्या, श्रीराम मंदिर और अपरकास्ट समाज से जुड़े हुए जिन नारों को प्रचारित किया गया था वह असल में सपा की साजिश ही थी जो बीएसपी के खिलाफ थी। लिहाजा सपा की हरकतों से दलितों, पिछड़े वर्ग और मुस्लिमों को सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि ऊंचाहार के चरुहार जियायक में स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा मंच से अमर्यादित नारे लगवाए गए थे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें स्वामी प्रसाद मंच से कहते हैं कि मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए...। स्वामी प्रसाद के इन अमर्यादित नारों की पुनरावृत्ति सभा में मौजूद लोग करते नजर आए। इस वीडियो के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की जमकर आलोचना हो रही है।
उमेश पाल हत्याकांड: शाइस्ता ने पहुंचाए थे शूटर्स तक पैसे, अतीक के गुर्गों ने पूछताछ में उगले कई राज