
बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पीड़िता मायके के पास रहने वाले एक शोहदे की हरकतों से परेशान थी। पिता ने उसे एक युवक के साथ देख लिया था। मृत युवती के शरीर पर चोट के गहरे निशान भी मिले हैं। इस घटना में परिजन की ओर से पुलिस को फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले में एक ओर जहां परिजन पड़ोसी युवक पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर घटनाक्रम कुछ और ही सच बयां कर रहा है।
दावत में गए हुए थे परिवार के लोग
गौरतलब है कि युवती की शादी 2017 में सुभाषनगर क्षेत्र में हुई थी। मृतका के भाई ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और इसी के चलते उनकी बहन एक साल से मायके में रह रही थी। सोमवार की रात को घर के लोग दावत में गए थे और इस दौरान घर पर सिर्फ पिता और बहन ही थे।
युवक के भागते ही बहन कमरे में हो गई बंद, अगली सुबह मिला शव
मृतका के भाई ने बताया कि घटना वाले दिन पड़ोस का युवक घर आया और पिता ने उसे देख लिया। पिता ने शोर मचाया तो वह भाग गया। इसके बाद बहन कमरे में बंद हो गई। अगली सुबह उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। शव को देख पुलिस को जानकारी दी गई। भाई का आरोप है कि पड़ोसी की हरकतों से परेशान होकर ही बहन ने यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि मृतका शरीर पर मिले चोट के निशान से यह आशंका जताई जा रही है कि परिवारवालों ने ही उसकी पिटाई की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर अभी तक नहीं दी गई है। मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।