उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ को जेल के भीतर मिलती थी होटल जैसी सुविधाएं, कोई नहीं कर पाता विरोध की हिम्मत

उमेश पाल हत्याकांड मामले में जांच के दौरान जेल के भीतर के कई हैरान करने वाले सच भी सामने आए हैं। माफिया अतीक के भाई अशरफ को जेल के भीतर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती थीं।

बरेली: जेल में अपराधियों की मौज को लेकर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहे हैं। चित्रकूट जेल से भी बीते दिनों सामने आया कि किस तरह से नियमविरुद्ध अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात होती थी। वहीं इसके बाद मंगलवार 4 अप्रैल को भी यूपी के दो जेल अधिकारियों पर गाज गिराई गई। ज्ञात हो कि माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ के लिए जेल किसी होटल से कम नहीं थी। वह जेल में गुर्गों के साथ में दरबार लगाता था और उसके लिए पीलीभीत से स्पेशल बिरयानी मंगवाई जाती थी। जेल में उसकी पालतू बिल्ली का भी ख्याल रखा जाता था। माफिया का रसूख इतना था कि जेलकर्मी भी उसके विरोध की हिम्मत नहीं कर पाते थे।

रिपोर्ट में खुल रहे कई राज

Latest Videos

अशरफ की खातिरदारी के लिए जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला के द्वारा तमाम नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया था। इन तमाम चीजों को लेकर प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडेय ने जांच के बाद रिपोर्ट डीजी जेल को भेजी थी। सूत्र बताते हैं कि इस रिपोर्ट में जेल के बड़े अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के अधिकारियों तक को दोषी ठहराया गया था। इसमें राजीव शुक्ला को जिम्मेदार ठहराया गया। इस बीच कुछ कर्मचारी न चाहते हुए भी इस मामले का हिस्सा बने। विरोध की स्थिति में उनको खुद पर कार्रवाई का डर सता रहा था।

जेल तक बड़े आराम से पहुंचता था सारा सामान

अशरफ को जेल अधीक्षक की देखरेख में बैरक तक बिरयानी पहुंचाई जाती थी। अशरफ के लिए जेल की कैंटीन में भी मटन, चिकन और अंडा करी बनाई जाती थी। अशरफ के कहने पर ही बिल्लियों के खाने के लिए बिस्किट, दूध और ब्रेड आदि आता था। चहारदीवारी के भीतर अशरफ और उसके गुर्गों ने जेल के स्टाफ से लेकर उपद्रव करने वाले बंदियों तक को सेट कर लिया था। हर माह जेल के प्रमुख जिम्मेदारों को नजराना भी पहुंचाया जाता था। समय-समय पर जेल के भीतर ही दावत का इंतजाम भी किया जाता था। नवरात्र में फलाहार और रमजान में इफ्तार को लेकर भी खास इंतजाम किया जाता था। यह अन्य सामान जेल के सामान के साथ ही वहां पर पहुंचता था।

प्रयागराज और नैमिषारण्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों की तरह विकसित करने लिए योगी सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts