बहू के कमरे में शराब पीकर घुसा जेठ, फिर... बड़े भाई की हरकत से बौखला गया छोटा भाई!

Published : Feb 11, 2025, 03:14 PM IST
Churu News unique love story

सार

Badaun News उप्र बदायूं में हुए हरपाल हत्याकांड में खूनी कोई और नहीं बल्कि उसका छोटा भाई रजनेश निकला। शराब के नशे में धुत हरपाल की पत्नी से छेड़छाड़ के बाद रजनेश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

Badaun murder case : बदायूं के जरीफनगर के मिर्जापुर मोहसिनपुर गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। जो हत्या पहले बाहरी झगड़े का नतीजा मानी जा रही थी, वह असल में खून के रिश्ते में छिपी एक काली रात की कहानी थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि हरपाल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके छोटे भाई रजनेश ने की थी। रजनेश ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसका बड़ा भाई हरपाल शराब के नशे में अक्सर घर में झगड़े करता था। लेकिन दो फरवरी की रात तो उसने हद ही पार कर दी।

वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया और रजनेश की पत्नी पर गंदी नज़र डालने लगा। जब उसने विरोध किया तो हरपाल ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। यह देख रजनेश अपना आपा खो बैठा और गला दबाकर भाई की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : Jhansi: साले की पत्नी से इश्क़ लड़ा रहे थे जीजा! उठाया ऐसा कदम, सन्न रह गया पूरा परिवार!

हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश

रजनेश ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा बनाया और शव को लटका दिया। सुबह होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिवारवालों ने सोचा कि हरपाल ने खुद फांसी लगा ली, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कहानी पलट दी। रिपोर्ट में साफ हुआ कि हरपाल की मौत गला घोंटने से हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की।

रात के झगड़े से बंधी थी पूरी कहानी

हत्या से कुछ घंटे पहले ही गांव में हरपाल का विवाद हुआ था। हरपाल शराब के नशे में कल्यान के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहा था, जिसके चलते विवाद हुआ। मामला पुलिस तक पहुंचा और समझौता भी हो गया। पुलिस ने हरपाल को उसके छोटे भाई रजनेश को सौंप दिया। लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि रात में ही उसका खून बह जाएगा। पुलिस की सख्त पूछताछ में रजनेश ने गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि यह कदम उसने गुस्से और बेबसी में उठाया। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : IIT Kanpur Student Suicide: पढ़ाई में टॉपर, ज़िंदगी से क्यों हार गया अंकित? Suicide नोट में लिखा…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार
UP कृषि मॉडल की विश्व बैंक ने की सराहना, छोटे किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा प्रदेश