UP: खंभे से बंधे बुजुर्ग के Viral Video से Budaun Police में मच गई खलबली, पड़ताल करने पहुंची ...और असलियत जानकर उल्टे पांव लौट आई

यूपी के बदायूं के हजरतपुर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग को कुछ लोगों ने एक खंभे से बांध रखा है। सोशल मीडिया पर वीडियाे के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन आने शुरु हो गए।

Contributor Asianet | Published : May 27, 2023 11:48 AM IST / Updated: May 27 2023, 05:20 PM IST

बदायूं (Budaun News)। यूपी के बदायूं के हजरतपुर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग को कुछ लोगों ने एक खंभे से बांध रखा है। सोशल मीडिया पर वीडिया के वायरल होते ही सोशलाइटस के रिएक्शन आने शुरु हो गए। पुलिस के भी कान खड़े हो गए। आनन फानन में पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु की और उस गांव में पहुंच गई, जिस गांव में बुजुर्ग को खंभे से बंधा दिखाया गया था। असलियत जानकर पुलिस वाले भी चौंक गए। पूरा मामला हंसी मजाक से जुड़ा निकला।

हसौरा गांव का खंभे से बंधे बुजुर्ग का वीडियो

यह पूरा मामला हजरतपुर इलाके के हसौरा गांव का है। खंभे से बंधे बुजुर्ग का वायरल वीडियो इसी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बुजुर्ग को खंभे से बांधते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में हंसी की आवाज भी आ रही है। आसपास मौजूद लोग हंसी के मूड में दिखाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो महकमे में खलबली मच गई। पुलिस तुरंत मामले की जांच पड़ताल के लिए हसौरा गांव पहुंची।

वीडियो में खंभे से बंधे बुजुर्ग से पुलिस ने की पूछताछ

वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग से भी पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग इसी तरह से हंसी मजाक करते रहते हैं। हंसी ठिठोली के दौरान ही बच्चों ने उनके ही अंगोछे से उन्हें खंभे में बांध दिया था। पर थोड़ी देर बाद उन्हें खोल दिया गया था। उन्होंने पुलिस को शिकायत देने से साफ इंकार कर दिया।

खंभे से बंधे बुजुर्ग के वायरल वीडियो पर ग्रामीणों ने कही ये बात

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह बुजुर्ग हंसी ठिठोली करने वाले हैं। उसी ठिठोली में ही बुजुर्ग को उनके ही तौलिये से खंभे में बांध दिया गया था। पर मजाक के थोड़ी देर बाद ही उनके हाथ खोल दिए गए थे। पुलिस ने बुजुर्ग से इस बारे में बात की तो उन्होंने किसी भी तरह की शिकायत देने से इंकार कर दिया। अब पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है। जिसने यह वीडियो वायरल किया।

Share this article
click me!