सीसीटीवी फुटेज ने उठाया स्कूल प्रबंधन के झूठ से पर्दा, झूले से नहीं छत से गिरती नजर आई अयोध्या की छात्रा, देखें Shocking Video

अयोध्या के स्कूल में 10वीं की छात्रा गिरकर मौत का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी है। मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

अयोध्या: जनपद में 10वीं की छात्रा से छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना कोतवाली कैंट के सनबीम विद्यालय की है। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।

स्कूल प्रशासन पर लगा गलत जानकारी देने का आरोप

Latest Videos

यह घटना शुक्रवार को सामने आई। 10वीं की छात्रा आन्या श्रीवास्तव के आयोध्या के रायबरेली रोड बाईपास ऊसरू की रहने वाली थी। परिजन बताते हैं कि बेटी को छुट्टी के बावजूद फोन करके स्कूल बुलाया गया था। स्कूल प्रशासन के द्वारा बेटी के गिरने के बाद बताया गया कि वह झूले से गिर गई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता लगा कि छात्रा छत से गिरी थी। स्कूल प्रशासन की ओर से गलत जानकारी क्यों साझा की गई इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए जांच जारी

अयोध्या के एसपी सिटी ने जानकारी दी कि मामले कैंट थाना क्षेत्र के सनबीम विद्यालय का है। सूचना प्राप्त हुई थी कि छात्रा जो कि कक्षा 10 में पढ़ती है वह चोटिल हालत में विद्यालय प्रबंधक के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाई गई है। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। वह मौके पर आए। इस बीच जानकारी मिली की इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मामले में साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस के जरिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

छात्रा के शरीर पर थे चोट के निशान

छात्रा के पिता संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शुक्रवार को विद्यालय में अवकाश था। सुबह साढ़े आठ बजे विद्यालय की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया ने आन्या को फोन किया। आन्या के स्कूल जाने के बाद सुबह साढ़े नौ बजे फोन कर जानकारी दी गई कि आन्या झूले से गिर गई और उसे चोट लगी है। इसके बाद आन्या को नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन पिता जब संजीव हॉस्पिटल पहुंचे तो आन्या के पूरे शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे।

15 साल तक पति-पत्नी के बीच नहीं बने संबंध...इस अनोखे केस में Allahabad High Court ने दिया तलाक का आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi