
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के TD कॉलेज(Tilak Dhari College Jaunpur) के एक प्रोफेसर ने अच्छे नंबरों और पढ़ाई के एवज में छात्रा के सामने सेक्स की डिमांड कर दी। TD कॉलेज जौनपुर का प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा कॉलेज माना जाता है। इस घटना के सामने आने से कॉलेज मैनेजमेंट ने सख्ती से कदम उठाए हैं। वहीं, जौनपुर पुलिस ने मामले में संज्ञान लेत हुए लाइन बाजार थाने को जांच करने को कहा है।
जौनपुर के TD कॉलेज में कांड, प्रोफेसर ने छात्रा से मांगा किस और रखी सेक्स की डिमांड
गुरुवार शाम इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, छात्रों में आक्रोश फैल गया। वीडियो में प्रोफेसर एक छात्रा से किस मांगते हुए कैप्चर हुए। प्रोफेसर यही तक नहीं रुके। वे छात्रा से सेक्स की डिमांड भी कर देते हैं। प्रोफेसर बेशर्मी से छात्रा से कह रहा है कि फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए बाजार में बहुत दवाइयां आती हैं।
वीडिया में प्रोफेसर एक कुर्सी पर बैठा बेशर्मी से मुस्कराते हुए छात्रा से कहते सुना गया कि वो सेक्स के बदले उसे बीएड और टीईटी(Teacher Eligibility Test) कराने का ऑफर दे रहा है। प्रोफेसर कह रहा है कि एक बार में कुछ नहीं होता है। प्रोफेसर छात्रा से यह भी पूछते सुना गया कि क्या उसे किसी ने टच किया है? जब छात्रा ने नहीं कहा, तो प्रोफेसर उसे समझा रहा है कि किसी को टच मत करने देना।
जौनपुर के TD कॉलेज की शर्मनाक घटना, प्रोफेसर ने छात्रा से की अश्लील हरकत
प्रोफेसर कहता है कि वो किसी के साथ रिलेशन न रखे। सिर्फ उसके साथ रखे। इसके एवज में वो जो चाहेगी, मिलेगा। प्रोफेसर छात्रा को समझा रहा है कि वो सुरक्षित तरीके से करेगा। फिर वो छात्रा से पूछता भी है कि वो करेगी कि नहीं? प्रोफेसर कहता है कि अगर वो नहीं चाहेगी, तो केवल किस करेगा। छात्रा जब इसके लिए भी मना कर देती है, तो वो उस पर दवाब बनाने लगता है।
जौनपुर TD कॉलेज के प्रोफेसर की अश्लील बातचीत पर कॉलेज का जवाब
यह मामला सामने आने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि उनके पास वीडियो आया है। हालांकि छात्रा ने कोई शिकायत नहीं की है, फिर भी मैनेजमेंट ने प्रोफेसर से जवाब मांगा है। प्रिंसिपल ने कहा कि चूंकि इस समय ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं, इसलिए प्रोफेसर कॉलेज नहीं आ रहे हैं। लिहाजा उनका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।