- Home
- States
- Bihar
- बिहार के मोतिहारी में पानी का झगड़ा सुलझाने बुलाई भरी पंचायत में महिला पंच के बाल खींचे, मार-मारकर किया अधमरा
बिहार के मोतिहारी में पानी का झगड़ा सुलझाने बुलाई भरी पंचायत में महिला पंच के बाल खींचे, मार-मारकर किया अधमरा
बिहार के मोतिहारी में भरी पंचायत में एक महिला पंच को मार-मारकर अधमरा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना 25 मई की है। पीड़िता पंच का नाम 30 वर्षीय ततेरी देवी है। मामला घर के बाहर पानी फैलाने से जुड़ा है।

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में भरी पंचायत में एक महिला पंच को मार-मारकर अधमरा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना 25 मई की है। पीड़िता पंच का नाम 30 वर्षीय ततेरी देवी है। मामला घर के बाहर पानी फैलाने से जुड़ा है। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला की पंच ने पड़ोसियों को घर के बाहर पानी नहीं फैलाने को कहा था। इस मसले को लेकर पंचायत बुलाई थी। तभी पड़ोसी 20 वर्षीय लवकुश कुमार का पंच से झगड़ा हो गया। इससे पहले कि पंचायत कोई फैसला लेती, मारपीट हो गई।
24 मई को पानी फैलाने को लेकर पंच ततेरी देवी और लवकुश कुमार के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर पंचायत बैठी थी। यहां लवकुश इतना भड़का कि उसने पंच के बाल पकड़कर पटक दिया और पीटने लगा।
पंच का बचाने जब दूसरी महिला आई, तो आरोपी ने उसे भी पीटा। घायल पंच और दूसरी महिला को पीएचसी में भर्ती कराना पड़ा।
सरपंच पुण्यदेव ने कहा कि पंच पड़ोसी की शिकायत लेकर पंचायत में आई थीं। तभी समझाइश के दौरान लवकुश पंच पर टूट पड़ा।
तुरकौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें पीड़िता की तरफ से शिकायती आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।