Shocking Video: पटना का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, क्लास में ही लड़ पड़ीं टीचर, चप्पलें मारीं, खेत में उठा-उठाकर पटका

| May 26 2023, 07:41 AM IST

Viral video of Bihar

सार

यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल का बताया जाता है, जहां प्रधान अध्यापिका और दो लेडी टीचरों में खिड़कियां बंद करने को लेकर हुई बहस मारपीट तक जा पहुंची। कोरिया पंचायत स्कूल में हुआ इस शर्मनाक मामले को स्टूडेंट्स डरे-सहमे देखते रहे। 

पटना. चौंकाने वाला यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल का बताया जाता है, जहां प्रधान अध्यापिका और दो लेडी टीचरों में खिड़कियां बंद करने को लेकर हुई बहस मारपीट तक जा पहुंची। कोरिया पंचायत स्कूल में हुआ इस शर्मनाक मामले को स्टूडेंट्स डरे-सहमे देखते रहे। हैरानी की बात यह है कि पहले टीचरों के बीच क्लास में फाइटिंग होती रही, फिर वे लड़ते-झगड़ते क्लास से बाहर आईं और मैदान में उठापटक चलती रही।

पटना के कोरिया पंचायत स्कूल में टीचरों की मारपीट का वीडियो वायरल

बताया जाता है एक टीचर ने क्लास की खिड़कियां बंद करने को कहा था, लेकिन दूसरी ने ऐसा करने से रोका दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस अपशब्दों और फिर मारपीट में बदल गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता लातों-घूसों और चप्पलों से वे एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। इस दौरान बच्चे डरकर क्लास से बाहर निकल गए। फिर वे ग्रिल वाली खिड़की से प्रधान अध्यापिका कांति कुमारी और टीचर अनीता कुमारी के बीच चल रही मारपीट देखते रहे। इस दौरान कुछ लड़के वीडियो बनाते रहे। टीचर उन्हें ऐसा करने से रोकती रहीं, लेकिन वे नहीं माने।

बिहार की दबंग लेडी टीचर, पटना स्कूल के वायरल वीडियो की कहानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कांति कुमारी क्लास से बाहर निकलने लगती हैं, टीचर हाथ में चप्पल लेकर उनके पीछे दौड़ती है। इसके साथ ही वो उन्हें चप्पलों से पीटने लगती है। इस लड़ाई में एक अन्य टीचर भी कूद पड़ती है। इसके बाद स्कूल से सटे मैदान में तीनों एक-दूसरे के साथ उठा-पटक करते दिखते हैं। मारपीट में स्कूल की छड़ी का इस्तेमाल भी होता है।

यह वीडियो गुरुवार(25 मई) का बताया जाता है। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिये वायरल हुआ। इस बारे में ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी नवेश कुमार ने कहा कि यह दोनों टीचर का निजी विवाद था। लेकिन मामले से सीनियर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वहां से जो दिशा-निर्देश मिलेंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Watch Video: भागलपुर के भूतनाथ मंदिर में RJD नेता की महिला ने निकाली हेकड़ी, गिरेबां पकड़कर खूब लताड़ा

गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल के 9 स्पॉ सेंटरों में सेक्स रैकेट का बड़ा खेल, अंतरंग मिले 69 लड़कियां-31 लड़के, एकदम फिल्मी सीन निकला