New Parliament Building Inauguration: नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का मायावती ने क्यों स्वीकारा आमंत्रण, जानिए बीजेपी के साथ खड़े होने की वजह?

New Parliament Building: नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का आमंत्रण बसपा अध्यक्ष मायावती ने क्यों स्वीकार किया? बसपा के सांसद भी बीजेपी के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं और नई संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बता रहे हैं।

Rajkumar Upadhyay | Published : May 26, 2023 7:52 AM IST / Updated: May 26 2023, 01:25 PM IST

New Parliament Building Inauguration: देश की नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है। उधर, यूपी के विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी बसपा की अध्यक्ष मायावती ने नई संसद के उद्घाटन समारोह के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया, जबकि कांग्रेस, सपा, आप समेत 20 विपक्षी दल नई संसद भवन का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन करने के फैसले के खिलाफ खड़े हैं। पर मायावती बीजेपी के साथ खड़ी दिख रही हैं। उन्होंने बाकायदा ट्वीट कर नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्षी दलों के द्वारा किए जा रहे बहिष्कार को अनुचित बताया है।

नई संसद भवन उद्घाटन समारोह पर बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्णय से हलचल

Latest Videos

नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर गुरुवार को जैसे ही बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर अपना स्टैंड क्लियर किया। राजनीतिक खेमो में हलचल मच गई। इसके मायने निकाले जाने लगे। मायावती के इस फैसले को उनकी सियासी मजबूरी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बसपा के सांसद मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर सवाल उठा चुके हैं और सरकार के खिलाफ आगामी चुनावी लड़ाई में विपक्षी दलों की एकता की पैरोकारी कर रहे हैं। यदि ऐन मौके पर ऐसा नहीं होता है तो वह सांसद अन्य दलों की तरफ रूख कर सकते हैं। वहीं कुछ नेताओं का झुकाव बीजेपी की तरफ है। इन वजहों के चलते बसपा अध्यक्ष मायावती को यह फैसला लेना पड़ा। ताकि उनके फैसले की वजह से दल के नेता कहीं छिटक न जाएं।

बसपा सांसद को भी नई संसद भवन उद्घाटन समारोह से नहीं है कोई दिक्कत

बीते दिनों बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा भी था कि उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन से कोई दिक्कत नहीं है। वह नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बीजेपी के फैसले का विरोध भी नहीं कर रहे हैं। बल्कि उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में इसे ऐतिहासिक क्षण करारते हुए विपक्षी दलों के विरोध को गलत बताया था। उनका कहना था कि देश को नये संसद भवन की जरुरत थी, जो अब तैयार है। यह अच्छी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग राष्ट्रपति का नाम लेकर विरोध कर रहे हैं। ये सभी लोग उस समय कहां थे, जब उन्होंने अपने प्रत्याशी उनके खिलाफ खड़े कर दिए थे। जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव भी बीजेपी नेताओं के साथ दिखते रहे हैं। उन्होंने ने तो विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की तारीफ भी की थी।

नई संसद भवन के उद्घाटन पर मायावती ने ट्वीट कर कही थी ये बात

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर यही कहा है कि पार्टी जनहित के मुद्दो पर केंद्र सरकार का समर्थन करती रही है। चाहे केंद्र में पहले कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर अब बीजेपी की सरकार हो। नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों का नयी संसद भवन के उद्घाटन समारोह को आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना अनुचित है। यह लोग उस समय कहां थे, जब उनके खिलाफ चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts