ये है योगी राज! 50 हजार के इनामी साहब सिंह ने एनकाउंटर के डर से अपने पैर में खुद मारी गोली, सरेंडर करने पहुंचा था बिजनौर के सीओ ऑफिस

यूपी में अपराधियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से अपराधी दहशत मे हैं। इसका एक उदाहरण भी गुरुवार को बिजनौर जिले में देखने को मिला। एक 50 हजार का इनामी बदमाश सरेंडर करने के लिए सीओ आफिस आया।

Contributor Asianet | Published : May 26, 2023 3:56 AM IST / Updated: May 26 2023, 11:43 AM IST

बिजनौर। यूपी में अपराधियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से अपराधी दहशत मे हैं। इसका एक उदाहरण भी गुरुवार को बिजनौर जिले में देखने को मिला। एक 50 हजार का इनामी बदमाश साहब सिंह सरेंडर करने के लिए सीओ आफिस आया। वह एनकाउंटर के डर से इतनी दहशत में था कि उसने सीओ आफिस परिसर में ही तमंचे से खुद के पैर में गोली मार ली। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश साहब सिंह पर आरोप है कि उसने बिजली विभाग के एक जेई के साथ मारपीट की और उसे गोली मारी। अपराधी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। पहले उस पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ और फिर दो दिन बाद ही इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इसकी वजह से आरोपी एनकाउंटर के डर से दहशत में था।

साहब सिंह ने बिजली कनेक्शन काटने गए जेई को मारी थी गोली

Latest Videos

दरअसल, बिजली विभाग की टीम बीते 13 मई को बिलासपुर गांव में बिजली का कनेक्शन काटने गई थी। उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ज्यादा बकाया था। उसी दौरान बिजली विभाग के टीम से बदमाश साहब सिंह की बहस हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि बदमाश साहब सिंह ने मौके पर मौजूद जेई दीपक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी ​की गिरफ्तारी के लिए पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बीते 23 मई को इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इनाम की धनराशि बढ़ते ही बदमाश चांदपुर तहसील परिसर स्थित सीओ आफिस में गुरुवार को सरेंडर करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह अपने साथ एक हथियार भी लेकर आया था। उसे डर था कि सरेंडर करने के बाद उसका एनकाउंटर हो सकता है। इसीलिए उसने सीओ आफिस परिसर में ही खुद के पैर में गोली चला दी।

50 हजार के इनामी बदमाश साहब सिंह ने खुद को मारी गोली

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास हड़कम्प मच गया। पुलिस वालों ने दौड़कर देखा तो बदमाश खून से लहूलुहान पड़ा हुआ था। पुलिस महकमे के आला अफसरो को यह जानकारी दी गई और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। पुलिस ने मौके से एक असलहा भी बरामद किया है। घायल की पहचान 50 हजार के इनामी बदमाश साहब सिंह के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए खुद पर ही गोली चला दी। वह पिछले दो हफ्ते से फरार चल रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन