ये है योगी राज! 50 हजार के इनामी साहब सिंह ने एनकाउंटर के डर से अपने पैर में खुद मारी गोली, सरेंडर करने पहुंचा था बिजनौर के सीओ ऑफिस

Published : May 26, 2023, 09:26 AM ISTUpdated : May 26, 2023, 11:43 AM IST
Miscreant shot himself in Bijnor

सार

यूपी में अपराधियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से अपराधी दहशत मे हैं। इसका एक उदाहरण भी गुरुवार को बिजनौर जिले में देखने को मिला। एक 50 हजार का इनामी बदमाश सरेंडर करने के लिए सीओ आफिस आया।

बिजनौर। यूपी में अपराधियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से अपराधी दहशत मे हैं। इसका एक उदाहरण भी गुरुवार को बिजनौर जिले में देखने को मिला। एक 50 हजार का इनामी बदमाश साहब सिंह सरेंडर करने के लिए सीओ आफिस आया। वह एनकाउंटर के डर से इतनी दहशत में था कि उसने सीओ आफिस परिसर में ही तमंचे से खुद के पैर में गोली मार ली। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश साहब सिंह पर आरोप है कि उसने बिजली विभाग के एक जेई के साथ मारपीट की और उसे गोली मारी। अपराधी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। पहले उस पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ और फिर दो दिन बाद ही इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इसकी वजह से आरोपी एनकाउंटर के डर से दहशत में था।

साहब सिंह ने बिजली कनेक्शन काटने गए जेई को मारी थी गोली

दरअसल, बिजली विभाग की टीम बीते 13 मई को बिलासपुर गांव में बिजली का कनेक्शन काटने गई थी। उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ज्यादा बकाया था। उसी दौरान बिजली विभाग के टीम से बदमाश साहब सिंह की बहस हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि बदमाश साहब सिंह ने मौके पर मौजूद जेई दीपक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी ​की गिरफ्तारी के लिए पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बीते 23 मई को इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई। इनाम की धनराशि बढ़ते ही बदमाश चांदपुर तहसील परिसर स्थित सीओ आफिस में गुरुवार को सरेंडर करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह अपने साथ एक हथियार भी लेकर आया था। उसे डर था कि सरेंडर करने के बाद उसका एनकाउंटर हो सकता है। इसीलिए उसने सीओ आफिस परिसर में ही खुद के पैर में गोली चला दी।

50 हजार के इनामी बदमाश साहब सिंह ने खुद को मारी गोली

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास हड़कम्प मच गया। पुलिस वालों ने दौड़कर देखा तो बदमाश खून से लहूलुहान पड़ा हुआ था। पुलिस महकमे के आला अफसरो को यह जानकारी दी गई और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। पुलिस ने मौके से एक असलहा भी बरामद किया है। घायल की पहचान 50 हजार के इनामी बदमाश साहब सिंह के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए खुद पर ही गोली चला दी। वह पिछले दो हफ्ते से फरार चल रहा था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ