बुलंदशहर सड़क हादसा। यूपी के बुलंदशहर में सलेमपुर थाना क्षेत्र के करीब रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बस और मैक्स पिकअप आपस में आमने-सामने भिड़ गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों के घायल होने की खबर है। आधे से ज्यादा लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद की प्रतिष्ठित बिस्किट कंपनी में काम करने वाले लोग रक्षाबंधन के मौके पर घर जा रहे थे, तभी एक्सीडेंट हो गया। सारे लोग बीती रात को ही पिकअप में सवार होकर बदायूं-मेरठ स्टेट हाइवे के रास्ते घर की तरफ जा रहे थे। वहीं जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक फाइनल का आंकड़ा नहीं बताया गया है।
टक्कर इतनी तेज कि पूरी पिकअप बस में घुसी
चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी पिकअप बस में घुस गई। टकराने से ऐसी आवाज निकली जैसे कोई बम फटा हो। आस-पास के घरों में सो रहे लोगों की नींद टूट गई। स्थानीय लोगों तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने बताया हादसा काफी बड़ा है। वहीं डीएम बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने सीएमओ को बेहतर ढंग से इलाज करने का कड़ा निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें: साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री, कैसे हुआ हादसा?