
Fake Ghee Plant In UP: होली का त्योहार आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10,000 लीटर नकली देसी घी (Adulterated Ghee) जब्त किया है। यह घी पार्श्वनाथ घी प्लांट (Parshvnath Ghee Plant) में बनाया जा रहा था, जिसमें केमिकल और फ्लेवर मिलाकर इसे असली जैसा दिखाने की कोशिश की जा रही थी।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जब पार्श्वनाथ घी प्लांट पर छापा मारा तो वहां का हाल चौंकाने वाला था। घी को देसी बनाने के लिए इसमें वनस्पति तेल और रिफाइंड मिलाया जा रहा था। साथ ही 27 लीटर घी का फ्लेवर और एसेंस (Artificial Flavour & Essence) मिलाकर इसे असली घी की खुशबू दी जा रही थी।
छापेमारी के दौरान 10,000 लीटर मिलावटी देसी घी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, मौके से 27 घरेलू गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए, जिनका उपयोग घी तैयार करने में किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: यात्री दहशत में! Ayodhya Express में बम की धमकी, दो घंटे तक रोकी गई ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटी घी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। फूड सेफ्टी टीम ने प्लांट को सील (Plant Sealed) कर दिया है और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जांच के लिए घी के सैंपल लैब भेजे गए हैं, और अब अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी।
प्लांट में छानबीन के दौरान लाखों घी के पैकेट मिले, जिनकी पैकिंग हरियाणा के नाम पर की जा रही थी। यानी यह मिलावटी घी अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था। इसके अलावा, प्लांट की सुरक्षा के लिए वहां 6-7 बड़े कुत्ते भी पाले गए थे, ताकि कोई आसानी से अंदर न जा सके।
होली के मौके पर मिठाइयों और पकवानों में देसी घी का खूब इस्तेमाल होता है। ऐसे में नकली घी से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाएं:
यह भी पढ़ें: UP News: Instagram पर गंदी हरकत! Viral Photo से टूटी शादी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।