राम भजन करते रामलला के दर्शन को जाया करेंगे श्रद्धालु, अयोध्या के लिए हर समय मिलेंगी बसें

अयोध्या के उत्तर प्रदेश परिवहन निगन में हर समय रोडवेज बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। हर समय श्रद्धालुओं को रोडवेज बस अयोध्या जाने के लिए मिल जाएगी। बस में राम भजन भी बजते रहेंगे।

Yatish Srivastava | Published : Jan 10, 2024 5:30 AM IST

अयोध्या। देश का सबसे बड़ा इवेंट और करोड़ों भारतीयों का सपना साकार होने को है। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। मंदिर के उद्घाटन के साथ राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी। ऐसे में रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर समय बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। 

यात्रियों को अयोध्या के लिए हर समय बस 
परिवहन निगम मुख्यालय सभागार लखनऊ में आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोजाना नियमित और हर समय बस सेवा उपलब्ध कराई जाए। समय सारिणी के मुताबिक यात्रियों को बस नियमित मिला करेंगी। बस स्टेशनों पर शौचालयों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बस अड्डों पर बनीं कैंटीन और अन्य स्टॉल के आसपास गंदगी न रहने देने के भी निर्देश दिए हैं। 

Latest Videos

बसों में बजते रहें भजन 
अयोध्या राम मंदिर के लिए जाने वाली बसों में श्रद्धालुओं को भक्ति पूर्ण और सात्विक माहौल प्रदान करने के लिए भगवान के भजन बजते रहेंगे। श्रद्धालुओं के अयोध्या तक के सफर को मनोरम बनाने के उद्धेश्य से रोडवेज ने यह निर्णय लिया है।

पढ़ें राम मंदिर: कंपनी हैदराबाद की, कारीगर तमिलनाडु के और अयोध्या में वर्कशॉप, कैसे बने सोने के दरवाजे-Watch Video

सुरक्ष के लिहाज से अयोध्या में बनेगा कंट्रोल रूम 
अयोध्या राम मंदिर देश के सबसे चर्चित और प्रसिद्ध धर्म स्थल बनने जा रहा है। ऐसे में यहां सुरक्षा के लिहाज से भी व्यापक इंतजाम होने आवश्यक हैं। इसी कड़ी में सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। बस के ब्रेक डाउन होने पर तत्काल उसे अटैंड किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न होने के निर्देश दिए गए हैं।

फॉग लाइट व रिफलेक्टिव टेप लगवाए जाएं
ठंड होने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी वाहनों में शीशे लगे होने के साथ ही कोहरे में चलने वाली बसों में फॉग लाइट और रिफलेक्टिव टेप भी लगवाए जाएं जिससे दुर्घटना की संभावना कम से कम हो। हर बस में डेस्टिनेशन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है. इ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech