राम भजन करते रामलला के दर्शन को जाया करेंगे श्रद्धालु, अयोध्या के लिए हर समय मिलेंगी बसें

Published : Jan 10, 2024, 11:00 AM IST
ayodhya ram mandir

सार

अयोध्या के उत्तर प्रदेश परिवहन निगन में हर समय रोडवेज बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। हर समय श्रद्धालुओं को रोडवेज बस अयोध्या जाने के लिए मिल जाएगी। बस में राम भजन भी बजते रहेंगे।

अयोध्या। देश का सबसे बड़ा इवेंट और करोड़ों भारतीयों का सपना साकार होने को है। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। मंदिर के उद्घाटन के साथ राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी। ऐसे में रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर समय बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। 

यात्रियों को अयोध्या के लिए हर समय बस 
परिवहन निगम मुख्यालय सभागार लखनऊ में आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोजाना नियमित और हर समय बस सेवा उपलब्ध कराई जाए। समय सारिणी के मुताबिक यात्रियों को बस नियमित मिला करेंगी। बस स्टेशनों पर शौचालयों की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बस अड्डों पर बनीं कैंटीन और अन्य स्टॉल के आसपास गंदगी न रहने देने के भी निर्देश दिए हैं। 

बसों में बजते रहें भजन 
अयोध्या राम मंदिर के लिए जाने वाली बसों में श्रद्धालुओं को भक्ति पूर्ण और सात्विक माहौल प्रदान करने के लिए भगवान के भजन बजते रहेंगे। श्रद्धालुओं के अयोध्या तक के सफर को मनोरम बनाने के उद्धेश्य से रोडवेज ने यह निर्णय लिया है।

पढ़ें राम मंदिर: कंपनी हैदराबाद की, कारीगर तमिलनाडु के और अयोध्या में वर्कशॉप, कैसे बने सोने के दरवाजे-Watch Video

सुरक्ष के लिहाज से अयोध्या में बनेगा कंट्रोल रूम 
अयोध्या राम मंदिर देश के सबसे चर्चित और प्रसिद्ध धर्म स्थल बनने जा रहा है। ऐसे में यहां सुरक्षा के लिहाज से भी व्यापक इंतजाम होने आवश्यक हैं। इसी कड़ी में सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। बस के ब्रेक डाउन होने पर तत्काल उसे अटैंड किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न होने के निर्देश दिए गए हैं।

फॉग लाइट व रिफलेक्टिव टेप लगवाए जाएं
ठंड होने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी वाहनों में शीशे लगे होने के साथ ही कोहरे में चलने वाली बसों में फॉग लाइट और रिफलेक्टिव टेप भी लगवाए जाएं जिससे दुर्घटना की संभावना कम से कम हो। हर बस में डेस्टिनेशन बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है. इ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ