यूपी में ठंड से बचने अपनाया ऐसा तरीका, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत, आप भी रहें सावधान

उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भीषण ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े तो पहनते ही हैं। साथ ही वे कुछ ऐसा उपाए भी करते हैं। जिससे ठंड से बचा जा सके। बस ऐसे ही एक उपाए ने 5 लोगों की जान ले ​ली है।

अमरोहा.हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले की, यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की दम घुटने के कारण मंगलवार को मौत हो गई है। मौत का कारण भी कोई दुर्घटना नहीं बल्कि सिर्फ ठंड से बचने के लिए आग जलाना था। घर के सभी लोग अंगीठी जलाकर ठंड से राहत पा रहे थे। इसी बीच बड़ा हादसा हो गया। जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

यूपी के अमरोहा जिले के सैद नगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम अल्लीपुर भूड़ में एक परिवार के लोग ठंड ज्यादा होने के कारण रात को घर में अंगीठी जलाए थे। उससे उन्होंने कुछ देर तो आग के सामने बैठकर ठंड से राहत ली, इसके बाद जलती अंगीठी छोड़कर सो गए। उन्हें लगा कि इसकी वजह से ठंड कम लगेगी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि इससे बड़ा हादसा हो जाएगा।

Latest Videos

7 में से 5 की मौत

दरअसल घरवाले अंगीठी जलाकर गहरी नींद सो गए थे। इसके बाद अंगीठी से निकले धुएं के कारण 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं 2 लोग बेहोश अवस्था में पड़े थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को पीएम के लिए भिजवाया और दो बेहोश लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

दरवाजा तोड़ा तो मरे पड़े थे लोग

इस हादसे की किसी को भी खबर नहीं लगती, क्योंकि घर का दरवाजा भी बाहर से बंद था, वहीं घर के अंदर कोई सचेत अवस्था में नहीं था। लेकिन इस घर के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब सुबह काफी देर तक कोई हलचल नहीं नजर आई, तो उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गेट तोड़ा तो धुआं ही धुआं निकलता नजर आया, आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया, वहीं 2 लोगों का इलाज शुरू किया गया। जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनके नाम 13 साल की महक, 10 साल के माहिर, 19 साल की सोनम, 16 साल के जैद और कशिश की मौत हो गई है। वहीं घर के मुखिया रईसुद्दीन की पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें: कौन है ये 10 साल का लड़का जो 700 किलोमीटर स्केटिंग करते हुए जा रहा राम मंदिर अयोध्या

 

आप भी रखें सावधानी

अगर आप भी ठंड से बचने के लिए आग, अंगीठी या अलाव जलाते हैं। तो सावधान रहें, रात को सोने से पहले उसे बंद कर दें, पूरी तरह बुझा दें, ताकि किसी प्रकार का हादसा नहीं हों। क्योंकि इस प्रकार से यूपी ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी कई हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव राबड़ी देवी की बेटी हेमा भी फंसी, अब 16 जनवरी को सुनवाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद