सार

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद राबड़ी देवी की एक और बेटी हेमा सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी।

पटना. नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें अब लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की एक और बेटी हेमा को भी आरोपी बनाया गया है। ऐसे में अब लालू यादव का पूरा परिवार मुश्किल में पड़ गया है। क्योंकि पति, पत्नी सहित एक बेटी पहले से आरोपी हैं।

इन्हें बनाया आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने मंगलवार को एक नई चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू में स्थित एक कोर्ट में दाखिल की गई है। जिसक तहत लालू यादव, राबड़ी देवी, अमित कात्याल, हृदयानंद चौधरी, मीसा भारती, हेमा यादव सहित 7 को अरोपी बनाया गया है। ईडी द्वारा जो चार्जशीट दाखिल की गई है। उसमें दो कंपनियों का नाम भी है।

अब 16 जनवरी को अगली सुनवाई

दरअसल लालू यादव साल 2004 से लेकर 2009 तक रेल मंत्री थे। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस दौरान नौकरियों के बदले जमीन का लाभ लिया गया था। आरोप है कि ये जमीन लालू यादव के घर परिवार वालों के नाम की गई थी। इस मामले में लालू यादव का पूरा परिवार मुश्किलों में घिरा है। हालांकि वे जमानत पर हैं।

यह भी पढ़ें : बिहार बेगूसराय में रील बनाने से रोकने पर घरवालों के साथ पत्नी ने कर दी पति की हत्या

4751 पेज की चार्जशीट दाखिल

ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट करीब 4751 पेज की है। आरोप है कि यूपीए सरकार में जब लालू यादव रेलमंत्री थ। तब रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी देकर कोड़ियों के दाम जमीनें लालू यादव के परिवार के लोगों के नाम की गई की गई थी। इनमें अधिकतर लोगों को जबलपुर, कोलकाता, हाजीपुर,जयपुर, मुंबई आदि क्षेत्रों में तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें: बिहार में 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की भर्ती, इस तारीख को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र