इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट

Published : Nov 04, 2024, 03:11 PM ISTUpdated : Nov 04, 2024, 03:24 PM IST
by election uttar pradesh punjab and  kerala dates rescheduled

सार

उत्तर प्रदेश, पंजाब, और केरल में विधानसभा उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे। कार्तिक पूर्णिमा के कारण चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाई। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

लखनऊ. अब उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी है, अब 20 नवंबर को तीनों प्रदेश में मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। बता दें कि तारीख बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इलेक्शन कमीशन से अपील करते हुए आवेदन दिया था। 

इसलिए बदली जाए चुनाव की तारीख

दरअसल, सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा था कि त्योहारों की वजह से यह डेट आगे बढ़ाई जाए। यूपी में बीजेपी समेत तमाम दलों के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, लेकिन लोग तीन से चार दिन पहले गंगा नहाने के लिए जमा होने लगते हैं। खासकर कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज के लोग ज्यादा जाते हैं। ऐसे में उनके जाने से वोटिंग पर असर पड़ेगा। इसलिए 13 नवंबर की जगह वोटिंग की नई तारीख की जाए। वहीं पंजाब की पार्टियों की तरफ से कहा गया था कि इसी दिन गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है, इसलिए नई तारीख दी जाए। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाता है। इसलिए तीनों पर्व को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।

यूपी-पंजाब और केरल की इन सीटों की बदली गई तारीख

उत्तर प्रदेश में जिन 9 विधनासभ सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है। वहीं पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला सीटें हैं। तो केरल की पल्लकड सीट है।

10 राज्यों की 33 सीटों पर नहीं कोई बदलाव

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश की 9 सीटें, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में कोई बदवाव नहीं होगा। चुनाव आयोग ने आज घोषणा करते हुए का कि इन सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें-झारखंड में सरमा के भाषण पर बवाल, विपक्ष का आरोप- गृहयुद्ध का माहौल बना रहें

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर