इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट

उत्तर प्रदेश, पंजाब, और केरल में विधानसभा उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे। कार्तिक पूर्णिमा के कारण चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाई। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

लखनऊ. अब उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी है, अब 20 नवंबर को तीनों प्रदेश में मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। बता दें कि तारीख बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने इलेक्शन कमीशन से अपील करते हुए आवेदन दिया था। 

इसलिए बदली जाए चुनाव की तारीख

दरअसल, सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा था कि त्योहारों की वजह से यह डेट आगे बढ़ाई जाए। यूपी में बीजेपी समेत तमाम दलों के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, लेकिन लोग तीन से चार दिन पहले गंगा नहाने के लिए जमा होने लगते हैं। खासकर कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज के लोग ज्यादा जाते हैं। ऐसे में उनके जाने से वोटिंग पर असर पड़ेगा। इसलिए 13 नवंबर की जगह वोटिंग की नई तारीख की जाए। वहीं पंजाब की पार्टियों की तरफ से कहा गया था कि इसी दिन गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है, इसलिए नई तारीख दी जाए। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाता है। इसलिए तीनों पर्व को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।

Latest Videos

यूपी-पंजाब और केरल की इन सीटों की बदली गई तारीख

उत्तर प्रदेश में जिन 9 विधनासभ सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है। वहीं पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला सीटें हैं। तो केरल की पल्लकड सीट है।

10 राज्यों की 33 सीटों पर नहीं कोई बदलाव

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश की 9 सीटें, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 10 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में कोई बदवाव नहीं होगा। चुनाव आयोग ने आज घोषणा करते हुए का कि इन सीटों पर 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें-झारखंड में सरमा के भाषण पर बवाल, विपक्ष का आरोप- गृहयुद्ध का माहौल बना रहें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts