
नोएडा। पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव के अनिकेत अपार्टमेंट में दो बहनों ने पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा और उनकी बेटियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में खलबली मच गई। यही नहीं दोनों बहनों ने भागने की कोशिश करते हुए अन्य पुलिस अधिकारियों को कुचलने का प्रयास भी किया। हमलावर बहनों को बाद में उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 20 में गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाजें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने साहसिक हस्तक्षेप करते हुए पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा और उनके परिवार को बचाया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दोनों बहनों को अपनी कार को बेतरतीब ढंग से चलाते और रास्ते में आने वाली चीजों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि वे अपनी कार से सड़क पर लगे खंभों, दूसरी कारों और राहगीरों को नुकसान पहुंचा रही थीं।
भागने के दौरान उनकी कार एक स्कूटर सवार से भी टकरा गई, लेकिन वे फिर भी नहीं रुकीं और स्कूटर को अपनी कार से नोएडा तक घसीटती रहीं। अन्य फुटेज में दिखाई देता है कि लोग उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं एक व्यक्ति कार पर बांस की छड़ी से हमला करता भी नजर आता है, पर बहनों ने रुकने का नाम नहीं लिया।
यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस ने बहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें…
SHO ने प्रधान प्रतिनिधि को थूक चाटने को किया मजबूर...UP पुलिस पर शर्मनाक आरोप
बैटरी, चेन, स्क्रू: 14 साल के किशोर के पेट में 65 चीज़ें..और फिर...Shocking News
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।