'कब होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा...' हर भक्त के मन में उठ रहे सबसे बड़े सवाल का राममंदिर ट्रस्ट ने दिया जवाब

Published : Mar 21, 2023, 11:06 AM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 02:39 PM IST
champat rai

सार

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अयोध्या पहुंचकर मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनके सवालों का जवाब दिया।

अयोध्या: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दौरान रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि राममंदिर का गर्भगृह कब तक तैयार हो जाएगा? अभी कितना काम और शेष है? इसी के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब की जाएगी इसको लेकर कोई तारीख सुनिश्चित हुई है या नही? जिसके बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपनी योजना के बारे में सीएम योगी को जानकारी दी। सीएम योगी ने इस दौरान अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा के दौरान मंदिर निर्माण की प्रगति को भी देखा।

संतोषजनक तरीके से चल रहा है मंदिर निर्माण का कार्य

कार्यदायी संस्था के अभियंताओं ने सीएम योगी को मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। वहीं चंपत राय ने सीएम योगी को बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार संतोषजनक तरीके से चल रहा है। दिसंबर 2023 तक गर्भगृह बनकर तैयार हो जाने की बात भी वहां पर सीएम योगी को बताई गई। बताया गया कि जब प्राण प्रतिष्ठा होगी उससे एक माह, 15 दिन पहले तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी। काफी पहले से तारीख का ऐलान करना इसलिए भी ठीक नहीं बताया गया क्योंकि कुछ लोग षडयंत्र भी कर सकते हैं। चंपत राय ने जानकारी दी कि काशी कॉरिडोर का उद्घाटन दिसंबर में हुआ था। इसके बाद विद्वानों ने विचार विमर्श किया गया तो दिसंबर में भी प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है। फिलहाल मकर संक्रांति के आसपास की तिथियों को प्राण प्रतिष्ठा के लिए देखा जा रहा है। इसको लेकर विद्वानों के जो मत होंगे उसी के आधार पर तिथि तय की जाएगी और सभी कार्ययोजना उसी के अनुरूप तैयार होंगी।

जल्द ही शुरू होगा छत ढालने का काम

महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि गर्भगृह का काम तीव्र गति के साथ चल रहा है और बीम के सभी पत्थर भी निर्धारित ऊंचाई तक रखे जा चुके हैं। जो काम बचा हुआ है वह भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएघा। राममंदिर की सीढ़ियों का निर्माण भी तेजी से जारी है। बताया गया कि तकरीबन 15 दिन बाद बीम रखने का काम शुरू करने की उम्मीद है। बीम ढालने के बाद छत को ढालने का काम शुरू किया जाएगा।

यूपी पुलिस का 64 गैंगस्टर और माफिया के खिलाफ एक्शन जारी, 2 सालों में जब्त की गई 2 हजार करोड़ की संपत्ति

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर